CG Unemployment Allowance: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी ! 1 अप्रैल से हर महीने मिलेगें 2500 रूपए, जानिए क्या चाहिए योग्यता

जल्द युवाओं को 1 अप्रैल से हर महीने बेरोजगारी भत्ता मिलने जा रहा है जिसमें अब 2500 रूपए की राशि युवाओं के खाते में होगी। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है।

CG Unemployment Allowance: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी ! 1 अप्रैल से हर महीने मिलेगें 2500 रूपए, जानिए क्या चाहिए योग्यता

छत्तीसगढ़। CG Unemployment Allowance सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे पढ़े -लिखे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है जहां पर जल्द युवाओं को 1 अप्रैल से हर महीने बेरोजगारी भत्ता मिलने जा रहा है जिसमें अब 2500 रूपए की राशि युवाओं के खाते में होगी। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है।

जानिए क्या बोले सीएम भूपेश बघेल

यहां पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

1 अप्रैल से युवा कर सकेगें आवेदन

यहां पर बेरोजगारी भत्ता को लेकर जानकारी मिल रही है कि, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही, सभी जिला कलेक्टरों को इस योजना के क्रियान्वन करने के लिए अवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। युवाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार पर उन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आवेदन 1 अप्रैल से शुरू होगे तो वहीं पर युवाओं के लिए पात्रता का निर्धारण भी किया गया है।

कम होनी चाहिए परिवार की वार्षिक आय

यहां पर आवेदन करने वाले युवाओं को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। साथ ही, आवेदन करने के दौरान आवेदक की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इसके लिए शैक्षिक योग्यता का मापदंड भी रखा गया है, दरअसल, आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं पास होना चाहिए। वहीं पर युवाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन करने के एक साल के अंदर बना हुआ आय प्रमाण पत्र देना होगा।


यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article