CG Typing Exam: शीघ्रलेखन और मुद्रलेखन की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगी परीक्षा, यहां देखें केंद्र और समय

CG Typing Exam: हिन्दी और अंग्रेजी शीघ्रलेखन की परीक्षा 31 मार्च को और हिन्दी और अंग्रेजी मुद्रलेखन की परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होगी.

CG Typing Exam: शीघ्रलेखन और मुद्रलेखन की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगी परीक्षा, यहां देखें केंद्र और समय

   हाइलाइट्स

  • हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन की परीक्षा 31 मार्च को
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन की परीक्षा 7 अप्रैल से 
  • विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://shiksha.cg.nic.in/ctsp पर उपलब्ध 

CG Typing Exam:हिन्दी और अंग्रेजी शीघ्रलेखन की परीक्षा 31 मार्च को आयोजित होगी. तो वहीं हिन्दी और अंग्रेजी मुद्रलेखन की परीक्षा  7 अप्रैल से शुरू होगी. शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने इसकी जानकारी दी है. परीक्षा को लेकर आपको वेबसाईट https://shiksha.cg.nic.in/ctsp पर सभी जानकारियां मिल जाएंगी.

    सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर अंकित

चयनित परीक्षा (CG Typing Exam) के एक सप्ताह पूर्व परीक्षार्थियों को क्रमवार प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. 31 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं. चयनित परीक्षाओं की तिथियों, परीक्षा केन्द्र, बैच और समय की जानकारी एडमिट कार्ड पर अंकित है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh के डिप्टी CM विजय शर्मा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, इसलिए की गई शिकायत

 परीक्षार्थी सभी परिषद की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित जानकारियों और निर्देशों का भलि-भांति से अवलोकन कर लें. एस.एम.एस. के माध्यम से परीक्षार्थियों को क्रमवार सूचना उपलब्ध कराई जा रही है.

प्रथम सत्र अप्रैल, मई, जून 2024 के लिए कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाये गए थे. आवेदन पत्रों की जांच के बाद 31 मार्च 2024 को हिन्दी और अंग्रेजी शीघ्रलेखन, 7 अप्रैल 2024 से हिन्दी और अंग्रेजी मुद्रलेखन की विभिन्न गतियों (5000, 8000, 10,000) की परीक्षाएं शुरू की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Mahasamund में दहशतगर्दों की भयावह तस्वीर, बदमाशों ने लहराया फरसा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article