रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण को लेकर राजनीति जारी है। बीजेपी ST मोर्चा आज से 21 तरीख तक कांग्रेस के ST विधायकों और सांसदों के घर का घेराव करेंगे। इस दौरान 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने का समर्थन करने की मांग करेंगे। बीजेपी के आदिसवासी नेता केदार कश्यप का कहना है कि 32 प्रतिशत आरक्षण विषय को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ के जनजाति समाज आक्रोशित है। सरकार एक भी बात सुनने को तैयार नहीं है। सरकार के विधायक मौन साधकर रखे हुए हैं यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।
जरूर पढ़ें- MBBS Course: हिंदी में MBBS कोर्स का शुभारंभ 16 को, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिया बयान
हल्लाबोल प्रदर्शन किया जाएगा
दरअसल छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर राजनीति जारी है। BJP ST मोर्चा आज से 21 तरीख तक कांग्रेस के ST विधायकों और सांसदों के घर का घेराव करेंगे। 32% आरक्षण को यथावत रखने का समर्थन करते हुए प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन किया जाएगा। बीजेपी के आदिसवासी नेता और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप का ने कहा – 32% आरक्षण विषय को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ के जनजाति समाज आक्रोशित है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार एक भी बात सुनने को तैयार नहीं है।
जरूर पढ़ें- CRPF Open Rally 2022: जरूरी खबर ! CRPF की 400 पदों पर भर्ती, यहां जानें आगे की प्रोसेस
आरक्षण यथावत रहे
बीजेपी आदिवासी नेता और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा है कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने तय किया है कि कार्यालय का घेराव करेंगे। मांग की जाएगी कि जो आरक्षण प्राप्त हो रहा था वह यथावत रहे। इसके साथ-साथ सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर के कुछ जिलों पर स्थानीय लोगों को नौकरी में जो प्राथमिकता थी वह फिर से मिलें। इस बात को लेकर विधायकों को जगाने का प्रयास किया जाएगा और उनके कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर