रायपुर। CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव सरकार को एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। अभी भी प्रशासनिक सर्जरी जारी है।
बता दें कि पिछले 16 घंटे में प्रदेश में 24 भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के (CG Transfer News) ट्रांसफर की लिस्ट जारी की जा चुकी है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में अभी सरकार के चहेतों की (CG Transfer News) पोस्टिंग की गई है, इसके बाद अब कुछ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
छत्तीसगढ़ में एक माह से प्रशासनिक सर्जरी जारी है। इस एक माह में सभी विभागों में अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
संबंधित खबर:Chhattisgarh News: पीसीसी चीफ बैज ने अफसरों के ट्रांसफर पर दिया बड़ा बयान, ओपी चौधरी ने किया पलटवार
इन विभागों की दी जिम्मेदारी
बतात दें कि पोषण चंद्राकर को बीज निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। श्री चंद्राकर अभी महिला बाल विकास में विशेष सचिव थे। इसी तरह देवेंद्र भारद्वाज को विशेष सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन से विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही उन्हें आवास एवं पर्यावरण के साथ ही नियंत्रक नापतौल विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव विमला नावरिया को संयुक्त सचिव मत्स्यपालन विभाग बनाया गया है।
वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रकाश सिंह राजपूत को अपर कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान से अंबिकापुर निगम कमिश्नर बनाया गया है।
गणतंत्र दिवस से पहले 24 ट्रांसफर
बता दें कि 24 जनवरी 2024 की देर रात को छत्तीसगढ़ सरकार ने (CG Transfer News) ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था। इसके बाद 25 जनवरी 2024 को दो ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए।
जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
प्रदेश में पिछले 16 घंटे में 24 (CG Transfer News) ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें ये ट्रांसफर ठीक गणतंत्र दिवस से पहले किए गए हैं।
संबंधित खबर:IAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अफसरों का ट्रांसफर, छत्तीसगढ़ में बदले गए 29 डिप्टी कलेक्टर्स
सरकार पर राजनीतिक आरोप
छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के प्रदेश में लगातार अफसरों के (CG Transfer News) ट्रांसफर को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व में आरोप लगा चुके हैं।
उनका आरोप था कि अफसर अब भाजपा कार्यालय और आरएसएस के दफ्तर जाते हैं, वहां से उनकी पोस्टिंग तय होती है।
इस आरोप के बाद से छत्तीसगढ़ की सियासत फिर तेज हो गई थी। उक्त आरोप पर सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की पिछली सरकार को घेरा था।
उन्होंने कहा था कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपनी गिरेवां में झांके, कांग्रेस की सरकार में (CG Transfer News) ट्रांसफर के लिए रेट तय होते थे। पहले उसका जवाब दें, उन्होंने कहा ट्रांसफर एक सामान्य प्रक्रिया है।