CG Transfer News: चुनाव से पहले सरकार ने किए 21 डीएसपी के तबादले, यहां देखे पूरी लिस्ट

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एक बार फिर पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। सरकार ने इस संबंध आदेश भी जारी कर दिया गया है।

MP Transfer News: MP चुनाव से पहले 17 IPS अफसरों के तबादले, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है, वहीं सरकारी अधिकारियों के तबादले भी बड़े पैमाने पर जारी हैं। इसी कड़ी में सरकार ने आज 21 डीएसपी का ट्रांसफर विभिन्न जिलों में किया।

सरकारों पदों पर आसीन केवल आईएस और आईपीएस उच्चाधिकारियों सहित डीएसपी पदों पर नियुक्त ऑफिसरों का भी पद-स्थानान्तरण किया जा रहा है। इससे कुछ दिन पूर्व सरकार ने कुछ ब्लॉक लेवल के अधिकारियों का ट्रांसफर कर चुकी है।

यहां देखे पूरी लिस्ट

publive-image

publive-image

publive-image

इन अफसरों के हुए ट्रांसफर

आदेश के मुताबिक प्रमोद कुमार गुप्ता को डीएसपी सीएम सिक्योरिटी में ही एएसपी बनाया गया है। तो वही कामता सिंह दीवान को डीएसपी यातायात अंबिकापुर से एएसपी सरगुजा में जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं संतोष बोरकर, उप सेनानी, 9वी वाहिनी, छसबल, दंतेवाड़ा बनाया गया हैं। जबकि, बन्तलू राम भगत, ASP 16 वीं वाहिनी, छसबल, नारायणपुर बनाए गए हैं।

इनके भी हुए तबादले

-- रुपेश कुमार डाण्डे, ASP ऑपरेशन जिला कोंडागांव बनाए गए हैं।

-- अभिषेक सिंह, ASP, डायल 100, रायपुर बनाए गए हैं।

-- शैलेन्द्र कुमार पांडेय, ASP, ऑपरेशन जिला बलरामपुर बनाए गए हैं।

-- अभिषेक कुमार झा, ASP, IG दफ्तर, राजनांदगांव बनाए गए हैं।

-- राकेश कुमार कुर्रे, उप सेनानी, 12 वीं वाहिनी, छसबल, रामानुजगंज बनाए गए हैं।

-- अशोक वाडेगांवकर, ASP, ऑपरेशन जिला, गरियाबंद बनाए गए हैं।

-- असद खान, उप सेनानी, 4वीं वाहिनी, छसबल, माना रायपर बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी

Sarva Pitru Amavasya 2023: कब है सर्व पितृ अमावस्या, इसी दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कैसे कर पाएंगे श्राद्ध

Tiger 3 Trailer Release Date Out: इस दिन रिलीज होगा टाइगर 3 का ट्रेलर, तैयार हो जाइए कैसा होगा नया अंदाज

CG News: श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की नई दरें निर्धारित, एक अक्टूबर से आदेश लागू, यहां देखें पूरी लिस्ट

CG Transfer News, 21 DSP Transfer in CG, CG News, Chattisgarh News, सीजी स्थानांतरण समाचार, सीजी में 21 डीएसपी स्थानांतरण, सीजी समाचार, छत्तीसगढ़ समाचार, 21 dsp transfer in chhattisgarh

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article