CG Train Route Timings Changed: नए साल में ट्रेनों का बदल जाएगा रूट, बिलासपुर में 130 ट्रेनों का बदला समय

CG Train Route Timings Changed: नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से करीब 130 ट्रेनें बदले हुए समय के अनुसार चलेगी। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उन ट्रेनों में एक्‍सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।

CG Train Route Timings Changed

CG Train Route Timings Changed

CG Train Route Timings Changed: छत्‍तीसगढ़ में नए साल के मौके पर ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया है। नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से करीब 130 ट्रेनें बदले हुए समय के अनुसार चलेगी। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उन ट्रेनों में एक्‍सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।

बिलासपुर रेल मंडल के द्वारा जानकारी दी गई कि नए साल में ट्रेनों (CG Train Route Timings Changed) के रूट और समय में बदलाव किया गया है। यह नियम 1 जनवरी से लागू होगा। नए साल पर नई समय सारिणी के अनुसार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इसमें 62 ट्रेनें हैं, जिनका समय बदला है। ये ट्रेनें 5 से 10 मिनट पहले आएंगी। इसी तरह अन्‍य एक्‍सप्रेस समेत कुल 130 ट्रेनें इसमें शामिल की गई हैं। वहीं बाकी स्‍टेशनों में पहले की तरह ही समय सारणी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG का मौसम: प्रदेश में 5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शुष्‍क हवाओं से चार डिग्री तक गिरेगा रात का पारा, आज ऐसा रहेगा दिन

देखें किन ट्रेनों का रूट और समय बदला गया...

CG train route, time table change list

CG train route, time table change list

CG train route, time table change list

CG train route, time table change list

CG train route, time table change list

CG train route, time table change list

CG train route, time table change list

ये खबर भी पढ़ें: Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 जनवरी से बदल जाएंगे भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के समय और नंबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article