छत्‍तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसिल: बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्‍शन पर मेंटेनेंस, 16 जनवरी से 9 गाड़ी रहेगी रद्द; देखें लिस्‍ट

CG Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्‍शन पर मेंटेनेंस, 16 जनवरी से 9 गाड़ी रहेगी रद्द; नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा है।

CG Train Cancelled

CG Train Cancelled

CG Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ में फिर से 9 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इससे पहले भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। इस बार रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर ट्रेनें कैंसिल (CG Train Cancelled) की है। इन ट्रेनों में मेमू और पैसेंजर हैं। ये ट्रेनें 16 जनवरी से 19 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी। इस बीच रायपुर रेल मंडल में आने वाले बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। जहां गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा।

ट्रेनों के कैंसिल (CG Train Cancelled) होने से कोरबा, बिलासपुर और रायपुर, जूनागढ़ के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे का कहना है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। इसी के साथ नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा है। इन कामों में तेजी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

गर्डर लॉन्चिंग का होगा काम

गर्डर की लॉन्चिंग को लेकर 16, 17 और 18 जनवरी को कम पावर ब्लॉक (CG Train Cancelled) लिया जाएगा। इन कामों के चलते गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसी के चलते चार दिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: नमाज सनातन धर्म की दृष्टिकोण से.. किताब लिख रहे वहीदुल्लाह अंसारी चतुर्वेदी, जानें क्या कहा?

रेलवे ने 9 ट्रेनों को किया कैंसिल

16 जनवरी को 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल (CG Train Cancelled) रद्द रहेगी। इसके अलावा 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल को भी रद्द किया गया है। 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी। 16 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल को भी रद्द किया है।

17 जनवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल को रद्द किया है। 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल को कैंसिल किया गया है।

18 जनवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है। 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल को भी रद्द किया गया है।

19 जनवरी को 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द कर दी गई है। 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द की गई है।

बिलासपुर के लिए चलेगी गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू

इसके अलावा 16 जनवरी को 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन चलती है। ये ट्रेन बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर नर्मदा-शिप्रा घाटों पर उमड़ी भक्तों भीड़, महाकाल को लगा तिल के लड्डुओं का भोग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article