Places to Visit in Chhattisgarh: चिल्चिलाती धूप के साथ गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में यदि आप गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको छत्तीसगढ़ के उस जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां के प्राकृतिक नजारे आपके मन मोह लेंगे। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। आइए जानते हैं इन पर्यटन स्थलों के बारे में…
मैनपाट (Chhattisgarh Tourism)
सरगुजा जिले में अम्बिकापुर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैनपाट (Mainpat Chhattisgarh) एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह विंध्य पर्वतमाला से जुड़ा हुआ है। हरे भरे जंगलों से घिरे इस पर्यटन स्थल में सरभंजा जलप्रपात, बौध मंदिर, टाईगर प्वांइट तथा मछली प्वांइट जैसे कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
पिल्खा पहाड़ (Chhattisgarh Tourism)
पिल्खा पहाड़ एक ऐतिहासिक स्थल है। पहाड़ में एक कुंड स्थित है जिसमें प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी का उद्गम हो रहा है। इस पहाड़ (Pilkha pahad in Chhattisgarh) का इतिहास राम वन गमन पथ से भी जुड़ा हुआ है। हाल ही में इस पर्यटन स्थल को सफारी के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
लक्ष्मण मंदिर (Chhattisgarh Tourism)
महासमुंद जिले के सिरपुर में स्थित लक्ष्मण मंदिर 1500 साल से अडिग एक रानी के प्रेम की निशानी है। इसे पुराने ताजमहल के नाम से भी जाना जाता है। लाल ईटों से निर्मित इस मंदिर को नारी के मौन प्रेम का साक्षी माना जाता है। इस मंदिर के भीतर लक्ष्मण जी की मुर्ति है।
यह पर्यटन स्थल देश के साथ विदेश में भी अपनी पहचान बनाई हुई है। नागर शैली में बने इस मंदिर का निर्माण नागर शैली हुआ था।
जंगल सफारी (Chhattisgarh Tourism)
जंगल सफारी एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल सफारी नया रायपुर क्षेत्र के माण्डवा ग्राम में स्थित है। यह करीब 203 हेक्टेयर पर फैला हुआ है। यहां पर्यटक बंद गाड़ियों में बैठकर वन्य जीवों को पास से देखने का लुफ्त उठाते हैं।
चिरमिरी (Chhattisgarh Tourism)
चिरमिरी हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है। यह अनगिनत झरनों और हरियाली से लैस छत्तीसगढ़ का एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल (Tourist place Chirmiri) है। गर्मियों में यहां ठंडक का एहसास तो होता ही है, साथ ही छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक मंदिर और गांव की संस्कृति भी यहां खूब देखने को मिलती है।