/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-TI-Suspend.webp)
CG TI Suspend
CG TI Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया। अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के दौरान रेत माफियाओं ने पेट्रोलिंग कर रहे एक ईमानदार कांस्टेबल को बेरहमी से ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। यह घटना सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा की है, जहां कनहर नदी में लंबे समय से अवैध रेत खनन का गोरखधंधा चल रहा था।
कैसे हुई घटना?
मृतक आरक्षक शिव बचन सिंह उस वक्त अपने ड्यूटी पर तैनात थे, जब पुलिस टीम को अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद मौके पर रवाना किया गया। जैसे ही रेत से लदा ट्रैक्टर मौके से भागने लगा, कांस्टेबल शिव बचन सिंह ने सामने से उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन माफिया मानसिकता से लबरेज चालक ने रफ्तार कम करने के बजाय कांस्टेबल को बेरहमी से कुचल दिया और ट्रैक्टर समेत फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद घायल आरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी और पुलिस विभाग के भीतर भारी आक्रोश देखा गया।
थाना प्रभारी निलंबित
इस बर्बर हत्या के बाद सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा ने सख्त एक्शन लेते हुए सनावल थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG TI Suspend) कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ की ज़मीन पर अब माफियाराज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस पूरी घटना में जो भी दोषी होंगे, चाहे वे माफिया हों या सरकारी संरक्षण देने वाले, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: दुनिया के 7 सबसे खतरनाक कीड़े, काटने से हो सकती है मौत !
अवैध रेत खनन को लेकर प्रशासनिक सुस्ती
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से अवैध रेत खनन को लेकर प्रशासनिक सुस्ती की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन अब एक पुलिसकर्मी की जान चली जाने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि कब तक माफिया सत्ता और सिस्टम के बीच पनपते रहेंगे? आम जनता के मन में यही सवाल है कि अगर एक वर्दीधारी सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक की सुरक्षा कौन करेगा?
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का पुलिसकर्मियों को तोहफा: 64 जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, मुख्यमंत्री ने किया वीरता का सम्मान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us