Advertisment

छत्‍तीसगढ़ टीचर्स को मिलेगा एरियर्स: सरकार को एक लाख शिक्षकों को 10 साल का क्रमोन्‍नत वेतनमान देना पड़ेगा, ये बड़ी वजह

Chhattisgarh Teachers Salary Arrears Update सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने छत्‍तीसगढ़ सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार की स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) खारिज कर दी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Teachers Salary Arrears

CG Teachers Salary Arrears

हाइलाइट्स 

10 साल से अधिक समय का देना होगा एरियर्स 

1 लाख के करीब शिक्षको को मिलेगा लाभ 

सोना साहू केस से खुला सभी शिक्षकों का रास्‍ता

CG Teachers Salary Arrears: सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने छत्‍तीसगढ़ सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार की स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) खारिज कर दी। इसके बाद राज्य सरकार को एक लाख से अधिक शिक्षकों (CG Teachers Salary Arrears) को 10 साल से अधिक समय का क्रमोन्नत वेतनमान का एरियर्स देना होगा। अनुमान के मुताबिक, यह राशि लगभग 7,000 करोड़ रुपये हो सकती है। यह फैसला उस मामले में आया है, जहां सरकार ने क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश को रद्द कर दिया था।

Advertisment

मालूम हो कि 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार की एसएलपी खारिज कर दी। इसके बाद सरकार को एक लाख से अधिक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का एरियर्स देना होगा। यह राशि लगभग 7,000 करोड़ रुपये तक पहुँच सकती है। यह फैसला सोना साहू नामक एक शिक्षिका की याचिका पर आया है, जिसने क्रमोन्नति वेतनमान के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

याचिका दायर करने वाली कौन हैं सोना साहू?

CG High Court

सोना साहू ने 2005 में सहायक शिक्षक (CG Teachers Salary Arrears) के पद पर नियुक्ति पाई थी। एक ही पद पर 10 साल से अधिक समय तक काम करने के बाद भी उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान नहीं दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की एसएलपी खारिज कर दी है।

इस तरह से मिलता है क्रमोन्‍नत वेतनमान का लाभ

क्रमोन्नत वेतनमान एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत यदि कोई शिक्षक (CG Teachers Salary Arrears) एक ही पद पर 10 साल या उससे अधिक समय तक कार्यरत रहता है, तो उसे वेतन में एक ग्रेड की वृद्धि मिलती है। यदि कोई शिक्षक 20 साल तक एक ही पद पर रहता है, तो उसे दो ग्रेड की वृद्धि मिलती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सीएम की गांवों में चौपाल: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय जनता से करेंगे सीधा संवाद, पंचायत में ही होगा समस्‍याओं का समाधान

कितने शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्‍नत का लाभ?

[caption id="attachment_778524" align="alignnone" width="613"]Teachers Union सोना साहू क्रमोन्‍नत केस में शिक्षक संघ ने भी की मदद (स्रोत सोशल मीडिया)[/caption]

प्रदेश में लगभग 1,48,000 शिक्षक हैं, जिनमें से 1,30,000 से अधिक शिक्षक 2014 तक भर्ती हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश शिक्षक क्रमोन्नत वेतनमान (CG Teachers Salary Arrears) के हकदार हैं। कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्हें दो क्रमोन्नत वेतनमान मिलने की पात्रता है। इसके चलते सरकार को लगभग 7 हजार करोड़ रुपए एरियर्स इन शिक्षकों को देना होगा। यह सरकार पर अतिरिक्‍त भार है। इससे अब सरकार टेंशन में है, यह रकम जुटाने में सरकार को काफी मशक्‍कत करना पड़ेगी।

Advertisment

क्या है आगे की रणनीति?

सरकार के पास अब दो विकल्प हैं-

सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देना।

केवल उन शिक्षकों को लाभ देना, जिनके पक्ष में कोर्ट का फैसला आया है।

ये खबर भी पढ़ें: IIT JAM 2025 Result: जल्द जारी होगा IIT JAM 2025 का रिज्लट, इस लिंक से कर पाएंगे सबसे पहले चेक

Chhattisgarh  backdated payments Chhattisgarh Teachers Arrears
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें