Advertisment

CG Teacher Eligibility Test: प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए सिर्फ इस डिप्‍लोमा से मिलेगा मौका, जानें कब होगी परीक्षा

CG Teacher Eligibility Test: परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी, प्राइमरी टीचर के लिए 1.80 लाख और मिडिल के लिए 2.95 लाख आवेदन मिले हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Teacher Eligibility Test: प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए सिर्फ इस डिप्‍लोमा से मिलेगा मौका, जानें कब होगी परीक्षा

   हाइलाइट्स

  • प्राइमरी टीचर परीक्षा के लिए बीएड अमान्‍य
  • बीएड डिग्री मिडिल टीचर के लिए है मान्‍य
  • जून 2024 में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
Advertisment

CG Teacher Eligibility Test: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में  शिक्षक बनने का सपना रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। अब टीईटी ने प्राइमरी शिक्षकों को बड़ी राहत दी है।

पात्र आवेदकों को अब शैक्षणिक योग्‍यता के साथ-साथ सिर्फ एक डिप्‍लोमा की ही जरूरत होगी। जबकि बीएड का डिप्‍लोमा यदि आप लगाते हैं तो आप प्राइमरी टीचर नहीं बन पाएंगे।

हालांकि आपको मिडिल शिक्षक बनने का मौका जरूर मिलेगा। प्राइमरी टीचर बनने के लिए बीएड पर रोक लगा दी है।

Advertisment

इसका फायदा यह हुआ है कि अब प्राइमरी टीचर (CG Teacher Eligibility Test) बनने के लिए कोई भी पात्र आवेदक जो कक्षा 12वीं पास हो और उसके पास डीएलएड है आवेदन कर सकता है। इस छूट के बाद छत्‍तीसगढ़ में प्राइमरी टीचरों के लिए सुनहरा मौका खुला है।

छत्‍तीसगढ़ व्‍यापमं के द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG Teacher Eligibility Test) टीईटी के नोटिफिकेशन के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई।

जिसमें प्राइमरी टीचर के लिए आवेदकों से डीएलएड ही मांगा गया है। वहीं मिडिल शिक्षकों के लिए बीएड अनिवार्य किया गया है। इस नियम में बदलाव के बाद से प्राइमरी में कम आवेदन हुए हैं।

Advertisment

जबकि मिडिल में बीएड के पात्र आवेदकों ने ज्‍यादा आवेदन किए हैं।

   इस नियम से मिडिल में ज्‍यादा आवेदन

CG Teacher Eligibility Test

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ व्‍यापमं (CG Teacher Eligibility Test) ने प्राइमरी टीचरों की भर्ती के लिए बीएड डिप्‍लोमा धारियों को आवेदन करने से रोका है।

इसका असर मिडिल में भर्ती (cg teacher recruitment) के लिए आवेदनों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई। क्‍योंकि पहले बीएड और डीएलएड वाले आवेदक भी प्राइमरी टीचर के लिए पात्र थे।

अब छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक मंडल (cg vyapam teacher recruitment) ने इसमें बदलाव कर प्राइमरी टीचर के लिए केवल डीएलएड डिप्‍लोमा को ही पात्र माना है। यदि आप बीएड की डिग्री लगाते हैं तो आपका आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisment

हालांकि बीएड की डिग्री वाले आवेदकों से मिडिल टीचर (CG Teacher Eligibility Test) के लिए आवेदन कराया गया है। इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे।

इसके अनुसार प्राइमरी टीचर के लिए 1.80 लाख आवेदन और मिडिल टीचर के लिए 2.95 लाख आवेदन प्राप्‍त हुए हैं।

   बीएड को किया अमान्‍य 

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh teacher) में वर्ष 2011 से 2022 तक राज्‍य प्रदेश में सात बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG Teacher Eligibility Test) आयोजित की गई। इस बीच प्राइमरी टीचर और मिडिल टीचर दोनों के ही आवेदक टीईटी के लिए डीएलएड के साथ बीएड वाले भी पात्र थे।

तब प्राइमरी के लिए बड़ी मात्रा में आवेदन आते थे। इस बार प्राइमरी टीईटी (teacher recruitment) में बीएड को अमान्य कर दिया। इसके चलते बीएड डिग्रीधारी आवेदकों ने मिडिल के लिए आवेदन कर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

   सीजी टीईटी परीक्षा का ऐसा रिकॉर्ड

CG Teacher Eligibility Test

बता दें कि जो आवेदन व्‍यापमं को प्राप्‍त हुए हैं, उसमें ये साफ है कि डीएलएड की तुलना में बीएड अभ्यर्थियों की छत्‍तीसगढ़ (CG Teacher Eligibility Test) में ज्‍यादा है। इस वजह से मिडिल की टीईटी के लिए ज्यादा आवेदन मिले हैं।

पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 में प्राइमरी की टीईटी के लिए करीब 5.52 लाख और मिडिल के लिए 2.16 लाख फार्म मिले थे। इस वर्ष टीईटी के लिए बीएड व डीएलएड की अनिवार्यता नहीं थी, इसलिए बड़ी संख्या में आवेदन आए थे।

   इस तारीख को होगी परीक्षा

छत्‍तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG Teacher Eligibility Test) 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा व्यापमं के द्वारा आयोजित कराई जाएगी।

इसके तहत पहली पाली में प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में मिडिल के लिए टीचर पात्रता परीक्षा होगी। जानकारी मिली है कि प्राइमरी (primary teacher) और मिडिल दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न होंगे।

इसमें सामान्‍य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत यानी 90 अंक लाना अनिवार्य है। इसी तरह रिजर्व कैटेगरी के लिए 50 फीसदी यानी 75 नंबर लाना जरूरी है। तभी परीक्षा (teacher eligibility test) में पास माना जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें