CG Sweeper : सफाई कर्मचारी करेंगे हड़ताल, बजट में मांगें पूरी नहीं होने पर लिया फैसला

CG Sweeper : सफाई कर्मचारी करेंगे हड़ताल, बजट में मांगें पूरी नहीं होने पर लिया फैसला

रायपुर। स्कूल सफाई कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के मूड में आ गए हैं। प्रदेश के बजट में अपनी मांगें पूरी नहीं होने से है नाराज स्कूल के सफाई कर्मचारी 20 मार्च को रायपुर में एकत्रित होंगे। जानकारी दी गई है कि बजट सत्र में उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर वे 1 तारीख से अनिश्चितकाली हड़ताल पर जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में स्कूल सफाई कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जाने की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सफाई कर्मचारी संघ के अनुसार मांगें पूरी नहीं हने पर 1 अप्रैल से सभी अनिश्चित हड़ताल पर जाएंगे। संघ घोषणापत्र के अध्यक्ष टी.एस सिंहदेव को मांग पूरी किए जाने के ज्ञापन सौंपेगा।

सफाई कर्मचारी संघ सौंपेगा ज्ञापन

सफाई कर्मचारी संघ के अनुसार बजट सत्र में मांग पूरी नहीं होने पर 65 विधायकों का सहमति पत्र लेकर वे पदयात्रा करेंगे। साथ ही अपनी मांगें पूरी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें कि अनियमित कर्मचारियों द्वारा लगातार किए जा रहे आंदोलन के चलते मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि आंदोलन किए जाने को लेकर किसी तरह की मनाही नहीं है, लेकिन जब तक विभागों से मांगी गई जानकारी टेबल पर नहीं आ जाती तब तक कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा

बता दें कि इससे पहले अनियमित कर्मचारियों की मांगों का मुद्दा बीजेपी विधायकों ने सदन में उठाया है। इस मुद्दे पर विपक्ष स्थगन लाया था। इन दिनों छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा भी जोर पकड़े हुए है। अनियमित कर्मचारियों को नियमति करने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते यह सभी कर्मचारी आज आंदोनरत हैं। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जगह-जगह प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password