सरगुजा में बड़ी लूट: किराना व्‍यापारी को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने 30 लाख लूटे, घटना सीसीटीवी में कैद

Chhattisgarh Surguja Robbery Case;  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना व्‍यापारी के परिवार को बंधक बनाकर

Surguja Robbery

Surguja Robbery

Surguja Robbery: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना व्‍यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख रुपये की लूटपाट की। यह घटना बुधवार की रात नवापारा इलाके में हुई। बदमाशों (Surguja Robbery) ने परिवार से 25 लाख रुपये के जेवरात और ढाई लाख रुपये नकद लूट लिए। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फॉरेस्टर राधेश्याम गुप्ता (Surguja Robbery) का परिवार बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर में सो रहा था। उनका बेटा अजय गुप्ता किराना दुकान चलाते हैं। रात करीब 1:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश कट्टे और तलवार से लैस होकर घर में घुसे। वे मेन गेट तोड़कर अंदर आए।

बंधक बनाकर महिलाओं से उतरवाए जेवर

[caption id="attachment_767387" align="alignnone" width="614"]CG Surguja Robbery लूट के बाद व्‍यापारी के घर के आसपास जांच करते हुए पुलिस[/caption]

बदमाशों ने राधेश्याम गुप्ता और उनके दो बेटों के कमरों (Surguja Robbery) को खटखटाकर खुलवाया। उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने अलमारी में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवरात निकलवाए। महिलाओं से उनके पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए।

कमरों में बंद कर भाग गए बदमाश

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों (Surguja Robbery) के फोन भी छीन लिए। जाते समय उन्होंने इन फोनों को घर के बाहर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को कमरों में बंद कर दिया और भाग गए। हालांकि, राधेश्याम गुप्ता के पोते का कमरा बाहर से बंद नहीं होता था, जिसके कारण वह बच गया। पोते ने ही घर में बंधक बने परिजनों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। उसने आवाज लगाकर पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम गुप्ता के भाई के परिवार को जगाया। भाई ने मेन गेट खोला, जिसके बाद सभी लोग बाहर निकल पाए।

ये खबर भी पढ़ें: Grah Gochar: यदि आपकी राशि भी है मेष, सिंह, धनु, मीन, तो हो जाएं सावधान, 20 मार्च से वक्री बुध के अच्छे नहीं संकेत

आरोपियों का नहीं लगा सुराग

लूट की सूचना रात करीब 3 बजे सीतापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Surguja Robbery) की टीम मौके पर पहुंची। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लूटे गए नकदी और जेवरात का आकलन किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस फुटेज का विश्लेषण कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: ईडी का समन मामला: ED दफ्तर पहुंचे मलकीत सिंह गैदू, सुकमा-कोंटा कांग्रेस कार्यालय निर्माण की देंगे जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article