सरगुजा में चंगाई सभा पर बवाल: हिंदू संगठनों का धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने बाहर से आए 6 पास्टरों को हिरासत में लिया

Surguja Conversion Controversy: सरगुजा में चंगाई सभा पर बवाल, हिंदू संगठनों का धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने बाहर से आए 6 पास्टरों को हिरासत में लिया

सरगुजा में चंगाई सभा पर बवाल: हिंदू संगठनों का धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने बाहर से आए 6 पास्टरों को हिरासत में लिया

Surguja Conversion Controversy: सरगुजा (Surguja) जिले के सीतापुर (Sitapur) नगर पंचायत क्षेत्र के उरांवपारा (Uraonpara) में रविवार रात चंगाई सभा (Changai Sabha) आयोजित की गई थी। बताया गया कि इस सभा में क्रिश्चियन समाज (Christian Community) से जुड़े पास्टर (Pastor) और अन्य लोग शामिल हुए थे।

आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें बीमार लोग भी शामिल थे। सभा के दौरान बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जा रहा था।

सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों (Hindu Organisations) के युवक बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उनका आरोप था कि इस तरह के आयोजनों के जरिए लोगों का ब्रेन वॉश कर धर्मांतरण (Conversion) कराया जाता है।

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में आदिवासी सांसद को सरकारी बंगला अलॉट नहीं: रवि भगत बोले- जनता परेशान, समाज का जवाब दूर तक गूंजेगा

पुलिस की कार्रवाई, 6 लोग हिरासत में

[caption id="attachment_896076" align="alignnone" width="300"]publive-image पुलिस ने 6 पास्टर को हिरासत में लिया[/caption]

मामले की गंभीरता देखते हुए सीतापुर पुलिस (Sitapur Police) मौके पर पहुंची और बाहर से आए 6 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें रायगढ़ (Raigarh) और जशपुर (Jashpur) से आए पास्टर भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोग थाने भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।

हिंदू संगठनों का आरोप

[caption id="attachment_896077" align="alignnone" width="300"]publive-image हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर की शिकायत[/caption]

हिंदू संगठनों के पदाधिकारी संकेत गुप्ता (Sanket Gupta), दिव्य प्रकाश मिस्त्री (Divya Prakash Mistri) और किशन उपाध्याय (Kishan Upadhyay) ने आरोप लगाया कि बीमारियों को ठीक करने के नाम पर लोगों को झाड़फूंक और प्रार्थना सभा में बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है और छिपे तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि सभा का वास्तविक उद्देश्य क्या था। प्रशासन का कहना है कि मामले की पूरी पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Raipur में न्यूड पार्टी के नाम पर बड़ा फ्रॉड प्लान, QR कोड से वसूली, रसूखदारों को बनाना था शिकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article