छत्तीसगढ़ के इस प्राचीन शिव मंदिर में आगजनी से तनाव: चप्पल और लकड़ियां डालकर लगा दी आग, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

CG Shiv Temple Arson: छत्तीसगढ़ के इस प्राचीन शिव मंदिर में आगजनी से तनाव, चप्पल और लकड़ियां डालकर लगा दी आग, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

CG Shiv Temple Arson

CG Shiv Temple Arson: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले (Surajpur District) से एक धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है।

ओडगी थाना क्षेत्र (Odgi Police Station) के लांजीत गांव (Lanjit Village) स्थित घटोरिया बाबा मंदिर (Ghatoria Baba Temple) में कुछ शरारती तत्वों (Mischief-makers) ने मंदिर परिसर में चप्पल और लकड़ियां डालकर आग लगा दी।

यह घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे की है और इसके बाद से पूरे गांव में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

घटना स्थल पर दिखा तोड़फोड़ और आगजनी का नजारा

स्थानीय ग्रामीण जब दोपहर में पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान और दुखी रह गए। मंदिर के गर्भगृह में चप्पल और लकड़ियां जलती हुई पाई गईं, जिससे मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंची है।

मंदिर में इस प्रकार की आगजनी स्थानीय मान्यताओं और परंपराओं के खिलाफ एक बड़ा अपराध माना जा रहा है।

घटोरिया बाबा मंदिर में पूजा की विशेष परंपरा

यह मंदिर गांव की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। यहां शादी या धार्मिक आयोजन से लौटते समय पूजा करना परंपरा है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह स्थान सिर्फ मंदिर नहीं, बल्कि गांव के सामाजिक विश्वास का केंद्र भी है। इसीलिए जब ऐसी अपवित्र हरकत हुई तो लोगों का गुस्सा स्वाभाविक था।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही ओडगी पुलिस थाना (Odgi Police Station) की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी या अन्य तकनीकी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें: CG  Murder Kabirdham Case: कबीरधाम में बुजुर्ग को जिंदा जलाकर हत्या, तीन दिन में तीसरी वारदात, लोगों में दहशत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article