सूरजपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा: स्‍कॉर्पियो का टायर फटा, सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन की मौत, दो गंभीर

Chhattisgarh Surajpur Road Accident Update; सूरजपुर में नेशनल हाइवे 43 पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिला समेत तीन सवारों की मौत हो गई

Chhattisgarh Road Accident/ Surajpur Road Accident

Surajpur Road Accident

Chhattisgarh Road Accident: छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर में नेशनल हाईवे 43 पर देर रात सड़क हादसा हो गया। स्‍कॉर्पियों में सवार होकर अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में शामिल होने गए सात लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया।

जानकारी मिली है कि स्कॉर्पियो सवार सात लोग अंबिकापुर (Chhattisgarh Road Accident) से मनेंद्रगढ़ गए थे। वे एक शादी समारोह मनेंद्रगढ़ में शामिल हुए। समारोह से वापस अंबिकापुर लौटते वक्‍त देर रात नेशनल हाईवे के चंदरपुर के पास पहुंचे। कार की स्‍पीड ज्‍यादा थी। तभी अचानक से कार कर टायर फट गया। इससे स्‍कॉर्पियो पलट गई।

दो महिला समेत तीन की मौत

Chhattisgarh Road Accident

इस भीषण सड़क हादसे में दो महिला (Chhattisgarh Road Accident) और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्‍हें जिला अस्‍पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट आदेश: डकैती में लूटे गए सोने-चांदी के जेवर मालिकों को 23 साल बाद मिले, पुलिस को लगे 6 घंटे

लोग अंदर फंसे हुए थे

इस हादसे के बाद यहां से रात करीब 3 बजे गुजर रहे सुखलाल ने जानकारी दी कि अचानक से किसी चीज के फटने (Chhattisgarh Road Accident) की तेज आवाज सुनी। जब पास जाकर देखा तो स्‍कॉर्पियो गाड़ी के चारो पहिये ऊपर थे। जब उसके पास जाकर देखा तो उसमें लोग फंसे हुए थे।

इसके बाद अन्‍य लोगों की मदद से सभी कार सवारों को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही एंबुलेंस को सूचना दी। और सभी को अस्‍पताल भेजा गया। इस पूरे मामले की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस सूरजपुर भी पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: ट्रेन एम्बुलेंस मरीजों के लिए खास: डॉक्टर्स के साथ रहती हैं दवाईयां, 24 घंटे होती पेशेंट की देख-भाल, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article