सुकमा में NIA की रेड: हैदराबाद से पहुंची टीम की दबिश से हड़कंप, नक्‍सल मामले में दो ठिकानों पर की जा रही जांच

Chhattisgarh Sukma NIA Raid Update; NIA की टीम पहुंची सुकमा दो ठिकानों पर की छापेमार कार्रवाई  आज सुबह करीब 4 बजे से जांच जारी हैदराबाद से पहुंची है NIA की टीम नक्सल मामले में NIA टीम कर रही

mp bhopal rajasthan NIA Raid

Sukma NIA Raid: छत्‍तीसगढ़ सुकमा में हैदराबाद से पहुंची टीम ने दो ठिकानों पर छापा मारा है। जहां 12 दिसंबर सुबह 4 बजे के कीरब टीम ने दबिश दी। NIA की टीम सुकमा में नक्‍सल मामले में जांच कर रही है। इसके के तहत कुछ इनपुट मिलने पर टीम ने छापा मारा है।

25 सितंबर को दो नक्‍सली सप्‍लायरों को किया था अरेस्‍ट

सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत माओवादियों (Sukma NIA Raid) के सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले के माओवादी के सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट के माध्यम से एकत्र की गई। संदिग्धों पर सतत् निगरानी रखी गई। इसी के तहत नक्सलियों के PLGA बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर 25 सितंबर 2024 को थाना सुकमा से जिलाबल की टीम ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

इन नक्‍सली सप्‍लायर को किया था अरेस्‍ट

Sukma NIA Raid Naxal Arrest

नक्‍सलियों को 25 सितंबर को अरेस्‍ट (Sukma NIA Raid) करने के बाद उनसे पूछताछ की गई। नक्‍सली सप्‍लायर मंतोष मंडल पिता आनन्द मण्डल उम्र लगभग 28 वर्ष जाति बंगाली निवासी बंगालीपारा चिन्तलनार थाना चिन्तलनार हाल देवी चौक पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा।

एस. नार्गाजून पिता एस. सुन्दर राव उम्र लगभग 30 वर्ष जाति तेलगा निवासी ग्राम मेंडामेटा राजमहेन्द्री जिला तुर्प गोदावरी आन्ध्रप्रदेश हाल मुकाम मिनी स्टेडियम के पीछे पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा था। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक सामग्री जब्‍त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली हमला: बीजापुर पुलिस बेस कैंप पर माओवादियों ने किया अटैक, तीन दिन में दूसरी वारदात

2020 से नक्‍सलियों को करते थे सप्‍लाई

उपरोक्त विस्फोटक सामाग्री (Sukma NIA Raid) रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से PLGA बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वाकी-टाकी, विस्फोटक सामाग्री इत्यादि सप्लाई करना एवं उक्त सामाग्रियों को नक्सलियों को देने के लिए रखना बताया। उक्त कृत विधि विरूद्ध पाए जाने से थाना सुकमा में अपराध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: स्कूल फिर चले अभियान: बीजापुर में 20 साल बाद स्‍कूल खुले, अब मिला स्‍कॉच अवार्ड; नक्‍सली इलाकों में शिक्षा की रोशनी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article