Advertisment

CG News: श्रमिकों के मेधावी बच्चों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपये, इस दिन CM साय बच्चों के खाते में भेजेंगे प्रोत्साहन राशि

CG Shramik Medhavi Yojana: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री नोनी बाबू योजना के तहत 10वीं-12वीं बोर्ड के टॉप 10 में आए 31 श्रमिक बच्चों को दो-दो लाख रुपये मिलेंगे। साथ ही 38,200 श्रमिकों को DBT के जरिए 19.71 करोड़ की सहायता दी जाएगी।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Shramik Medhavi Yojana

Chhattisgarh Shramik Medhavi Yojana

Chhattisgarh (CG) Shramik Medhavi Yojana: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य के श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना (Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayta Yojana) के तहत बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले श्रमिकों के बच्चों को सरकार सम्मानित करने जा रही है।

Advertisment

इस योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले कुल 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को 15 जून को दो-दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि न्यू सर्किट हाउस, रायपुर (New Circuit House Raipur) में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों वितरित की जाएगी।

दो हिस्सों में मिलेगी सहायता राशि

इस योजना (CG Shramik Medhavi Yojana) के तहत छात्रों को दी जाने वाली दो लाख रुपये की राशि को दो भागों में बांटा गया है। एक लाख रुपये नकद सहायता के रूप में जबकि दूसरा एक लाख रुपये दोपहिया वाहन की खरीद के लिए दिया जाएगा। इससे न केवल इन छात्रों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी, बल्कि परिवहन की सुविधा मिलने से आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।

[caption id="attachment_838361" align="alignnone" width="1051"]Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai will give Rs 2 lakh scholarship to labour children छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्रमिक बच्चों को देंगे 2 लाख की छात्रवृत्ति[/caption]

Advertisment

कौन-कौन होंगे कार्यक्रम में शामिल?

15 जून को होने वाले इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) के साथ श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में आमंत्रित छात्र-छात्राएं और उनके परिजन भी हिस्सा लेंगे।

श्रमिकों के लिए जारी की 19.71 करोड़ की सहायता राशि

सिर्फ मेधावी छात्रों को ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 38,200 निर्माण श्रमिकों के लिए कुल 19.71 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी स्वीकृत की है। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।

कई योजनाओं से मिलेगा व्यापक लाभ

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत श्रमिकों को सहायता दी जा रही है। इनमें से प्रमुख योजनाएं और उनके लाभार्थी इस प्रकार हैं:

Advertisment
  • मिनीमाता महतारी जतन योजना 1,915 श्रमिकों को 3.83 करोड़ रूपए
  • मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना 279 श्रमिकों को 10.33 लाख रूपए
  • मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना 6,319 श्रमिकों को 2.19 करोड रूपए
  • मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना 12 श्रमिकों को 94 हजार 800 रूपए
  • मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 4,825 श्रमिकों को 96.17 लाख रूपए
  • मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना 155 श्रमिकों को 37.63 लाख रूपए
  • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2 श्रमिकों को 40 हजार रूपए
  • मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना 4,939 श्रमिकों को 74.08 लाख रूपए
  • निर्माण श्रमिकों के बच्चे हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना 1 श्रमिक को 50 हजार रूपए
  • दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना 7 श्रमिकों को 7 लाख रूपए
  • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना 264 श्रमिकों को 2.64 करोड रूपए़
  • मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2,486 श्रमिकों को 4.97 करोड़ रूपए
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 372 श्रमिकों को 74.40 लाख रूपए
  • निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना 15,066 श्रमिकों 2.00 करोड़ रूपए

ये भी पढ़ें:  CG Charan Paduka Yojana Relaunch: छत्तीसगढ़ में फिर बहाल होगी ये लाभकारी योजना, जून के अंत तक CM साय करेंगे शुभारंभ

सरकार की पहल से श्रमिक वर्ग को मिलेगा संबल

छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल श्रमिक वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही आर्थिक सहायता, श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय! अब जल्द होगी मूसलाधार बारिश, जानिए कहां से होगी शुरुआत?

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
chhattisgarh latest news Chief Minister Vishnudev Sai Chhattisgarh Shramik Yojana Noni Babu Yojana 2025 Shramik Scholarship Scheme DBT Assistance Chhattisgarh Shramik Welfare Schemes CG Labour News Chhattisgarh Shramik Yojana 2025 Scholarship for Children of Workers Chief Minister Vishnudev Sai Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें