CG Secretariat Service Promotion: छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के पांच सहायक अनुभाग अधिकारी पदोन्नत, देखें पूरी लिस्ट

CG Secretariat Service Promotion Order: छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के पांच सहायक अनुभाग अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया।

CG Secretariat Service Promotion News

CG Secretariat Service Promotion News

CG Secretariat Service Promotion Order News : छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के पांच सहायक अनुभाग अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) मंत्रालय, रायपुर द्वारा सोमवार को आदेश जारी किया गया।

जारी आदेश के अनुसार, आशीष कुमार अग्रवाल को महिला एवं बाल विकास विभाग में, शबीहा परवीन खान को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में, ज्योति पटेल को वित्त विभाग में, स्नेहा यादव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में तथा मुकेश शाकार को सामान्य प्रशासन विभाग में अनुभाग अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर में ACB का बड़ा एक्शन: नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, नामांतरण कराने के नाम पर मांगी थी घूस

देखें लिस्ट.. 

[caption id="attachment_929146" align="alignnone" width="1052"]CG Secretariat Service Promotion News सीजी सचिवालय सेवा पदोन्नति आदेश[/caption]

ये भी पढ़ें:  Raipur News:सूदखोर वीरेंद्र तोमर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, जुलूस में बेहोश हुआ हिस्ट्रीशीटर.. पत्नी ने कहा था ‘मार डालो’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article