हाइलाइट्स
-
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बनाई यह लाइब्रेरी
-
नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर बनकर तैयार
-
750 स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर स्टडी कर पाएंगे
CG Second Largest Library: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से राजधानी के मोती बाग में तैयार इस स्मार्ट रीडिंग रूम का आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोकार्पण करेंगे.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम में सीएम साय युवाओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके साथ ही सदस्यों को स्थायी सदस्यता कार्ड का वितरण भी करेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे. इस लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, ओपी चौधरी और सासंद सुनील सोनी समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.
स्मार्ट रीडिंग रूम में ग्राउंड फ्लोर के साथ दो फ्लोर
नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर बने इस स्मार्ट रीडिंग जोन (CG Second Largest Library) का नाम ‘तक्षशिला’ रखा गया है. कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तैयार स्मार्ट रीडिंग रूम में ग्राउंड फ्लोर के साथ दो फ्लोर हैं. जहां 750 स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर पढ़ाई कर पाएंगे. ये नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तरह ही 24 घंटे ओपन रहेगी. फिलहाल लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए 550 युवाओं ने फीस जमा कर सदस्यता ले ली है.
लिफ्ट और मुफ्त वाई-फाई की भी सुविधा
8.05 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस 750 सीटर अत्याधुनिक लाइब्रेरी (CG Second Largest Library) में बायोमैट्रिक सिस्टम के जरिए ही एंट्री दिया जाएगा. यहां वर्तमान में 10 हजार किताबें पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं. लाइब्रेरी में डिजिटल रीडिंग जोन भी है. साथ ही सदस्यों के लिए लिफ्ट और मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी.
तक्षशिला परिसर के पार्किंग एरिया में फूड जोन बनाया गया है. यहां 800 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है. इस लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के अलावा दिव्यांगों के लिए भी खास ध्यान रखा गया है. पूरे परिसर को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है. दिव्यांगों को परिसर में आने, जाने, बैठने और पढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
पूरा परिसर शांत और प्राकृतिक वातावरण से भरपूर
कल यानी 11 मार्च से सदस्य रीडिंग जोन का लाभ ले सकेंगे. स्टूडेंट्स तक्षशिला लाइब्रेरी के रूफ टॉप पर भी पढ़ाई कर सकेंगे. रूफ टॉप पर सदस्यों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. छात्रों की मांग पर और किताबों की खरीदी भी की जाएगी. अफसरों ने बताया कि पूरा परिसर शांत और प्राकृतिक वातावरण से भरपूर रहेगा. मोतीबाग के पास में होने के चलते युवाओं को शीतलता का अहसास भी होगा.