CG School News: छत्तीसगढ़ में स्कूलों की मरम्मत को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर, सभी कलेक्टरों को सेक्रेटरी ने भेजा पत्र

CG School News: छत्तीसगढ़ स्कूलों की मरम्मत को लेकर शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को पत्र भेजा। जर्जर भवनों में कक्षाएं बंद कर सुरक्षित भवनों में शिफ्ट करने का निर्देश।

CG School News

CG School News

CG School News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्कूल शिक्षा को मजबूत आधार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी (School Education Secretary Siddharth Komal Singh Pardeshi) ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक सख्त निर्देश वाला पत्र भेजा है। इसमें राज्यभर के चिन्हांकित स्कूल भवनों की मरम्मत (school building repair) को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है, ताकि नया शिक्षा सत्र 2025-26 बिना किसी रुकावट के शुरू हो सके।

पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मरम्मत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन स्कूल भवनों की हालत अत्यधिक खराब है, वहां बच्चों को किसी अन्य सुरक्षित शासकीय भवन (safe government building) में पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।

[caption id="attachment_868003" align="alignnone" width="692"]Chhattisgarh School News Chhattisgarh School News[/caption]

हर जरूरी काम को मिलेगी प्राथमिकता

सचिव द्वारा भेजे गए पत्र (CG School News) में उन महत्वपूर्ण मरम्मत कार्यों (essential school infrastructure repair) की विस्तृत सूची भी दी गई है, जिन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इनमें छतों की मरम्मत, दीवारों में पड़ी दरारों का सुधार, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत, फर्श को सुरक्षित बनाना, शौचालयों की सफाई और मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था और आंतरिक विद्युत प्रणाली (internal electrification) को दुरुस्त करना शामिल है।

इसके अलावा, जहां स्कूल परिसर में जल भराव (school water drainage issue) होता है, वहां नालियों की समुचित निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया है। सभी कार्यों को या तो शिक्षा विभाग द्वारा आबंटित राशि से या फिर DMF, CSR, SCA funds के तहत पूरा किया जाएगा।

स्कूलों की संरचनात्मक सुरक्षा भी बनी प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) अब केवल शैक्षणिक गुणवत्ता (quality education) पर नहीं, बल्कि स्कूलों की भौतिक संरचना (school infrastructure) को भी प्राथमिकता दे रही है। यह पहल राज्य के लाखों विद्यार्थियों के लिए राहत भरी है, जो लंबे समय से जर्जर भवनों में पढ़ने को मजबूर थे।

अब शासन ने दो टूक निर्देश देते हुए साफ कर दिया है कि जर्जर भवनों में किसी भी हाल में कक्षाएं नहीं चलेंगी (no classes in dilapidated classrooms)। इससे ना केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि माता-पिता के मन में भी विश्वास बढ़ेगा कि उनका बच्चा एक सुरक्षित माहौल में शिक्षा ले रहा है।

ये भी पढ़ें:  CGPSC 2021 Recruitment: सीजी हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, जिन पर नहीं है चार्जशीट, उन्हें 60 दिन में नियुक्ति देने का आदेश

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Police Promotion 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस में 27 SI को प्रमोशन, अब संभालेंगे TI की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article