CG School Re-Open: प्रदेश में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, मानने होंगे नियम

CG School Re-Open: प्रदेश में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, मानने होंगे नियमCG School Re-Open: Schools will open in the state from this day, rules will have to be followed

CG School Re-Open: प्रदेश में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, मानने होंगे नियम

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में लंबे समय से बंद स्कूलों को एक बार फिर से खोलने का फैसला किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में 2 अगस्त से सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12 वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। जारी किए आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं की यह कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएगी, जिनमें कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम रही हो।

इस तहर लगेंगी कक्षाएं
आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन कक्षाएं एक दिन के अंतर में लगाई जाएंगी। वहीं प्रतिदिन कक्षाओं में आधी संख्या में ही विद्यार्थी को बुलाया जाएगा।

सर्दी खांसी पर नहीं मिलेगा प्रवेश
विद्यार्थियों को सर्दी,खांसी होने पर कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिन छात्रों को सर्दी खांसी होगी उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह संचालित रहेंगी। वहीं कक्षा में किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। वहीं सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही छात्रों को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article