CG School Re-Open: प्रदेश में कल से शुरू होंगी 6वीं से 11वीं तक की कक्षाएं, आदेश जारी

CG School Re-Open: प्रदेश में कल से शुरू होंगी 6वीं से 11वीं तक की कक्षाएं, आदेश जारीCG School Re-Open: Classes from 6th to 11th will start in the state from tomorrow, order issued

CG School Re-Open: प्रदेश में कल से शुरू होंगी 6वीं से 11वीं तक की कक्षाएं, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब 6वीं से लेकर 11 वीं तक के स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में कल यानी 2 सितंबर से 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भी ऑफलाइन माध्यम से शुरू कर दी जाएंगी। बता दें कि अभी तक केवल 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लग रही थी। वहीं शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को खोलने का फसला किया है। प्रदेश में 2 सितंबर से 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं के स्कूलों को चालू कर दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी किए हैं।

इस तहर लगेंगी कक्षाएं

आदेश के अनुसार कल यानी 2 सितंबर से 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी । लेकिन इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। आधी संख्या में ही विद्यार्थी को बुलाया जाएगा। स्कूलों में पूरी तरह से करोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। स्कूलों में सुबह की प्रार्थना का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाना भी अनिवार्य है।

उपस्थिति अनिवार्य नहीं
विद्यार्थियों को सर्दी,खांसी होने पर कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा में किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। वहीं सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही छात्रों को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article