CG School Re-Open: लंबे समय के इंतजार के बाद आज खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से किया जाएगा पालन

CG School Re-Open: लंबे समय के इंतजार के बाद आज खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से किया जाएगा पालनCG School Re-Open: After a long wait, schools will open today, Corona guidelines will be strictly followed

CG School Re-Open: लंबे समय के इंतजार के बाद आज खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से किया जाएगा पालन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में लंबे समय से बंद स्कूलों को आज से स्कूल खोला जा रहा है। आज सोमवार से सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में 10वीं और 12 वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। जारी किए आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं की यह कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएगी, जिनमें कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम रही हो।

प्रदेश में अभी कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं  की कक्षाएं नहीं लगेंगी। प्रदेश में आज से कुल 45 केंद्रीय विद्यालयों में भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरु की जाएंगी।

इस तहर लगेंगी कक्षाएं
आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन कक्षाएं एक दिन के अंतर में लगाई जाएंगी। वहीं प्रतिदिन कक्षाओं में आधी संख्या में ही विद्यार्थी को बुलाया जाएगा। स्कूलों में पूरी तरह से करोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। स्कूलों में सुबह की प्रार्थना का आयोजन नहीं किया जाएगा।

सर्दी खांसी पर नहीं मिलेगा प्रवेश

विद्यार्थियों को सर्दी,खांसी होने पर कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिन छात्रों को सर्दी खांसी होगी उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह संचालित रहेंगी। वहीं कक्षा में किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। वहीं सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही छात्रों को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article