Kondagaon: कोंडागांव के सरकारी स्कूलों में फर्जी तरीके से पैसों की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है… नेताओं की फोटो लगाकर स्कूल से पैसे निकालने वाले तत्कालीन बीईओ संदीप श्रीवास्तव और बीआरसी अवधेष पांडे को गिरफ्तार किया है.आपको बता दें कि जिले में 1227 प्राथमिक और 605 मिडिल स्कूल हैं. इन स्कूलों में पार्टी राजनेताओं का फोटों बांटा गया था.इन पार्टी राजनेताओं की चार फोटों की कीमत 4 हजार 900 रु. हैं.करीब 89 लाख रुपये से ज्यादा सरकारी राशि का गबन किया था.
आरोपी हुए गिरफ्तार CG SCHOOL NEWS
कोंडागांव पुलिस ने किया नेताओं का फोटो के फर्जी बिल लगा स्कूलों से उगाही करने की साजिष रचने वाले तत्कालीन बीईओ संदीप श्रीवास्तव और बीआरसी अवधेष पांडे को गिरफ्तार।
मामला और विस्तार से CG SCHOOL NEWS
जिले कुल 1227 प्राथमिक स्कूल व 605 मिडिल स्कूल हैं इन स्कूलों में पार्टी राजनेताओं का फोटों का वितरण किया गया है। इन पार्टी राजनेताओं की चार फोटों की कीमत 4 हजार नौ सौ रुपये हैं। कुल मिलाकर 89 लाख रुपये से ज्यादा शासकीय राशि के दुरुपयोग का भष्ट्राचार किया गया हैं। राजधानी रायपुर के फर्म आदित्य इंटरप्राइजेस का बताया जा रहा है इस बिल में GST नम्बर भी अंकित नहीं है। इस पूरे मामले में तत्कालीन बीएओ व बीआरसी की मिलीभगत कर फर्जी बिल पेश शासकीय राशि दुरुपयोग किया गया था। जिस पर कलेक्टर ने FIR दर्ज कराई थी।