CG School News:सरकारी स्कूल में बिना अनुमति जलाए गए किताबें और डॉक्यूमेंट्स, उठे सवाल- क्या छुपाई जा रही थी कोई गड़बड़ी?

CG School News Books-Documents Burnt: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किताबें और दस्तावेज जलाए जाने का मामला सामने आया है। बिना अनुमति दस्तावेज जलाने को लेकर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

CG School News Books-Documents Burnt

CG School News Books-Documents Burnt

CG School News Books-Documents Burnt: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला (क्रमांक-1) में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल प्रशासन ने बिना किसी अनुमति या प्रक्रिया के किताबें, रजिस्टर और अन्य शासकीय दस्तावेजों को जला दिया। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

[caption id="attachment_851773" align="alignnone" width="1051"]CG Khairagarh School News Books-Documents Burnt खैरागढ़ में जले हुए डॉक्यूमेंट्स[/caption]

[caption id="attachment_851774" align="alignnone" width="1079"]CG Khairagarh School News Books-Documents Burnt जले हुए डॉक्यूमेंट्स[/caption]

क्या छुपाई जा रही थी कोई गड़बड़ी? उठे सवाल

स्थानीय नागरिकों और शिक्षकों का कहना है कि सरकारी दस्तावेजों को जलाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह स्कूल प्रबंधन (CG School News) द्वारा किसी बड़ी गड़बड़ी को छुपाने की साजिश भी हो सकती है। ऐसे मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों खतरे में पड़ जाते हैं। लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे कृत्य पर सख्त नियंत्रण हो।

संयुक्त कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, कार्रवाई तय

CG School News Order

शिकायत (CG School News) मिलते ही खैरागढ़ के नागरिकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त कलेक्टर सुमन राज ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि "दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी ताकि आगे कोई अधिकारी या संस्था इस तरह की लापरवाही न दोहराए।"

ये भी पढ़ें:  Raipur Nigam E-Challan: क्या आप भी सड़क पर रखते हैं बिल्डिंग मैटेरियल? ऐसा किया तो रायपुर निगम अब फोन पर भेजेगा ई-चालान

लोगों में रोष, जांच से खुल सकते हैं कई राज

स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर यह मामला समय रहते सामने नहीं आता, तो आने वाले समय में इससे बड़े फर्जीवाड़े और प्रशासनिक गड़बड़ियों को छुपाने का रास्ता साफ हो जाता। लोगों को अब उम्मीद है कि जांच में पूरे मामले की परतें खुलेंगी और यदि कोई दोषी है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:  CG Transfer News: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 161 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article