CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh) जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या उसी के सौतेले बेटे (step son) और बहू ने 40 हजार रुपये में सुपारी (supari killing) देकर करवा दी। हत्या का कारण जमीन हड़पने का विवाद और मां की लगातार शिकायतें थीं।
मृतका मंझली बाई (Manjhli Bai), पड़रीपाली गांव की निवासी थीं। उन्होंने जिस बेटे भजनलाल (48) को गोद लिया था, वही उनकी मौत की वजह बना। भजनलाल ने फर्जी तरीके से उनकी जमीन अपने नाम करवा ली थी। जब मंझली बाई को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने थाने और कलेक्टर कार्यालय में शिकायतें कीं।
यह भी पढ़ें: पूरे परिवार के साथ बेटे चैतन्य से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल: बोले– राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया, हम लड़ते रहेंगे
शिकायतों से नाराज बेटे ने मां को प्रताड़ित करना शुरू किया
भजनलाल और उसकी पत्नी नोनी बाई (45) मां को घर से निकाल देते, खाना नहीं देते और मारपीट करते थे। महिला बार-बार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही थी। हत्या से एक दिन पहले भी उन्होंने बेटे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी थी।
बेटे और बहू ने गांव के दो युवकों, राजा कुर्रे (20) और साजन दास (24) को 40 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी। 15-16 जुलाई की रात दोनों ने भजनलाल के घर में बुजुर्ग महिला को गला घोंटकर मार डाला। इस दौरान भजनलाल और नोनी बाई घर पर ही थे।

पोस्टमॉर्टम में हुआ हत्या का खुलासा
अगले दिन महिला की मौत की खबर गांव में फैल गई। लोग इसे सामान्य मौत मान रहे थे। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (postmortem report) में गले पर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच शुरू की और 19 जुलाई को भजनलाल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
सरसींवा थाना पुलिस ने आरोपी बेटे, बहू और दोनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू की गई है।