CG Job Fair 2025: छत्‍तीसगढ़ के 2428 युवाओं को मिलेगा रोजगार, आज रायपुर में 6 कंपनियों ने लगाया कैंप

Chhattisgarh Rojgar Mela 2025 Update; छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत दो दिवसीय विशेष रोजगार मेले

Rojgar Mela 2025

Rojgar Mela 2025

Rojgar Mela 2025: छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत दो दिवसीय विशेष रोजगार (Rojgar Mela 2025) मेले का आयोजन किया। यह मेला 14 और 15 मई को मल्टीलेवल पार्किंग, कलेक्टर परिसर, घड़ी चौक, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।

आज भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा आयोजित इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की 6 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं, जो कुल 2,428 विभिन्न पदों पर भर्ती कर रही हैं।

इन प्रमुख कंपनियों में ले सकते हैं भाग

टेक्नो टास्क

अलर्ट एस.जी.एस. प्रा. लि.

अपोलो फार्मेसी

फिनोवामेडओरगा प्रा. लि.

शांता टेक्नो प्रा. लि.

शिवशक्ति एग्रीटेक प्रा. लि.

पहले दिन 74 युवाओं का हुआ चयन

रोजगार मेले के पहले दिन 187 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 74 उम्मीदवारों का प्राथमिक रुप से चयन (Rojgar Mela 2025) कर उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए। आयोजकों के अनुसार, मेले का दूसरा दिन, 15 मई, भी रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today: फिर गिरा सोना-चांदी की भाव, अपने शहर में सोने की कीमत जानें

10वीं पास से स्नातक तक के युवाओं को मौका

यह रोजगार मेला तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के पदों के लिए खुला है। जिन पदों पर भर्ती की जा रही है, उनमें ये पद प्रमुख हैं-

तकनीकी पद: फिटर, वेल्डर, मशीन ऑपरेटर

गैर-तकनीकी पद: हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट

स्वास्थ्य क्षेत्र: एएनएम, एमपीडब्ल्यू

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं डिप्लोमा धारक

वेतन 8,000 रुपए से 40,000 रुपए तक

चयनित कैंडिडेट्स को उनके पद व योग्यता के अनुसार 8,000 रुपए से 40,000 रुपए प्रति माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा। यह पहल निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोल रही है।

दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

आवेदकों को रोजगार मेले में भाग लेते समय अपने बायोडाटा, आधार कार्ड और शैक्षणिक/तकनीकी प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां अवश्य साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: MadhuriDixit@58: माधुरी की इस सिंगर से शादी कराना चाहते थे पिता, लेकिन सिंगर ने यह कमी बताते हुए रिश्ता ठुकराया

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article