रायपुर। सीजी में आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति और जोड़-तोड़ जारी है। इसी बीच कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा। जानकारी के अनुसार PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत सहित मंत्री, विधायक राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें संसोधन विधेयक में हस्ताक्षर करने के लिए आग्रह करेंगे।
वहीं इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने संबोधन दिया कि संविधान में जो व्यवस्था है, उसका पालन नहीं हो रहा है। बीजेपी राजभवन को राजनीतिक अखाड़ा बना के रखे हुए है। हम कानून से बाहर जाकर कोई काम नहीं किए। राज्यपाल ने कहा था हस्ताक्षर तुरंत करूंगी, लेकिन आज एक महीना पूरा हो गया हस्ताक्षर नहीं हुआ। हठधर्मिता छोड़ें, हस्ताक्षर करें या विधानसभा को लौटा दें। सीएम ने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है, वह छतीसगढ़ की जनता से बदला ले रही है।
वहीं छग कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने इस संबंध में बयान दिया कि। बीजेपी के दो चेहरे सबके सामने हैं। सदन में सर्वसम्मति से विधेयक पारित हुआ। राज्यपाल को हस्ताक्षर करने से रोका गया है। बीजेपी निम्न स्तर की राजनीति कर रही है। विधानसभा में बीजेपी के लोग चिंगारी लगाते हैं। बीजेपी आपस में लोगों को लड़ाने की बहुत कोशिश करती है।
इसी मामले में मंत्री कवासी लखमा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बड़ी-बड़ी बात कर रही थीं। अब चुप्पी साध कर बैठीं हुई हैं। हम ये आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं मंत्री रविंद्र चौबे ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल अनुसुइया को अपने पद को छोड़ देना चाहिए।