CG B.Ed Teachers Protest: बर्खास्‍त सहायक शिक्षकों ने किया परिवार के साथ चक्‍का जाम, समायोजन की कर रहे मांग

CG B.Ed Teachers Protest

CG B.Ed Teachers Protest

रिपोर्ट: दामिनी बंजारे, रायपुर

छत्‍तीसगढ़ में बीएड डिग्रीधारी 2900 सहायक शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार के द्वारा बर्खास्‍त कर दिया गया है। ये सभी शिक्षक अब अपने परिवार के साथ रायपुर में धरने पर बैठ गए हैं। अपने समायोजन की मांग को लेकर ये शिक्षक पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं। आज 19 जनवरी को सहायक शिक्षकों ने चक्‍का जाम कर दिया। इससे राजधानी की सड़कों पर लंबा जाम लग गया। वहीं सूचना के बाद बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

बता दें कि बर्खास्‍त सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज रात के समय में भी सहायक शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सहायक शिक्षकों ने आज तेलीबांधा तालाब के पास जमकर नारेबाजी की।

सड़क पर लगा ट्रैफिक

Chhattisgarh B.Ed Teachers Protest

आज बर्खास्‍त सहायक शिक्षकों ने मरीन ड्राइव पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्‍य भी इस धरने में शामिल हुए। चक्‍का जाम के दौरान आज रायपुर की सड़कों पर लंबा जाम लग गया। लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रशासन के द्वारा इनको समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article