Advertisment

CG Teachers Samayojan: अतिशेष शिक्षकों के समायोजन के आदेश के बाद 23 शिक्षक संगठन आक्रोशित, 28 मई को मंत्रालय का घेराव

CG Teachers Samayojan: जशपुर जिले से शुरू हुआ शिक्षकों का विरोध अब प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप लेने जा रहा है। राज्य सरकार के जारी युक्तियुक्तकरण आदेश के खिलाफ प्रदेश के 23 शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर 28 मई को नया रायपुर स्थित मंत्रालय का घेराव करने का ऐलान किया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Teachers samayojan

CG Teachers samayojan

CG Teachers Samayojan: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से शुरू हुआ शिक्षकों का विरोध अब प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप लेने जा रहा है। राज्य सरकार के जारी युक्तियुक्तकरण (CG Teachers Samayojan) आदेश के खिलाफ प्रदेश के 23 शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर 28 मई को नया रायपुर स्थित मंत्रालय का घेराव करने का ऐलान किया है। इस फैसले के विरोध में राजनीतिक गर्माहट भी देखने को मिल रही है।

Advertisment

जशपुर जिले में शिक्षक संगठनों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों का कहना है कि यह प्रक्रिया 2008 के स्वीकृत सेटअप के खिलाफ है, जिसमें प्राथमिक शालाओं में न्यूनतम दो शिक्षक और एक प्रधानपाठक तथा माध्यमिक स्कूलों में चार शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान है।

इन शिक्षकों ने भी खोला मोर्चा

विद्यालयों में तैनात कई शिक्षक जो गैर-शिक्षकीय (CG Teachers Samayojan) कार्यों में संलग्न हैं, उन्होंने भी इस नीति के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि वे नियमित रूप से तीन कालखंडों का शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं, फिर भी उनके स्थानांतरण या समायोजन की बात की जा रही है, जो अनुचित है।

क्या है युक्तियुक्तकरण आदेश?

स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में आदेश जारी कर सभी जिलों में शिक्षकों की अतिशेष (युक्तियुक्तकरण) की प्रक्रिया शुरू की है। इसका उद्देश्य शिक्षकविहीन और एकल शिक्षक स्कूलों में पुनः नियुक्ति कर शिक्षा व्यवस्था को संतुलित करना बताया जा रहा है। लेकिन शिक्षकों का आरोप है कि इससे शिक्षकों की संख्या कम हो जाएगी और शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Advertisment

कांग्रेस ने ठहराया आदेश को गलत

प्रदेश कांग्रेस महासचिव आरती सिंह ने इस नीति को लेकर राज्य सरकार (CG Teachers Samayojan) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, वर्तमान सरकार द्वारा लागू की गई युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध है। इससे शिक्षा विभाग की नींव ही हिल जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Pre Monsoon Update: कोरबा में बिजली गिरने से छात्र की माैत, रायपुर में झमाझम बारिश, कांकेर-नारायणपुर में रेड अलर्ट

कल 28 मई को मंत्रालय का घेराव करेंगे शिक्षक

23 शिक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप से 28 मई को नया रायपुर स्थित मंत्रालय का घेराव करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आंदोलन की अगुवाई में राज्य स्तरीय शिक्षक संघ, ब्लॉक स्तरीय संगठन, और शैक्षणिक कर्मचारी यूनियनें शामिल होंगी।

Advertisment

शिक्षकों की मुख्य मांगें

2008 के स्वीकृत सेटअप के अनुरूप शिक्षक नियुक्ति हो

प्राथमिक स्कूलों में कम से कम दो शिक्षक और एक प्रधानपाठक की व्यवस्था बनी रहे

माध्यमिक स्कूलों में न्यूनतम चार शिक्षकों की अनिवार्यता को बरकरार रखा जाए

युक्तियुक्तकरण (अतिशेष) की प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए

ये खबर भी पढ़ें: CG High Security Number Plate: कांग्रेस ने किया RTO का घेराव, हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट की समय सीमा को लेकर विरोध

Advertisment
cm vishnudeo sai rationalization order teachers organization siege ministry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें