Chhattisgarh PDS Update: छत्तीसगढ़ में छूटे कार्डधारकों को राहत! बढ़ाई गई वितरण की तिथि, अब 31 जुलाई तक मिलेगा फ्री राशन

CG Ration Distribution Update: छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन वितरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। यहां एक जिले के 18% राशनकार्डधारी जो चावल नहीं ले सके थे, अब अपना कोटा प्राप्त कर सकेंगे। जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

Chhattisgarh (CG) PDS Ration Distribution Update

Chhattisgarh (CG) PDS Ration Distribution Update

Chhattisgarh (CG) PDS Ration Distribution Update: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राशनकार्डधारकों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने चावल वितरण की अंतिम तारीख को 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है। जिन लोगों को पहले अपने कोटे का तीन महीने का राशन नहीं मिल सका था, अब वे इस तिथि तक सोसाइटी से चावल उठा सकेंगे। जिले के लगभग 18 प्रतिशत कार्डधारी ऐसे थे, जो जून में राशन लेने से वंचित रह गए थे।

छूटे कार्डधारकों को बड़ी राहत

गौरतलब है कि सरकार ने धान खरीदी के बाद अतिरिक्त चावल को देखते हुए एकमुश्त तीन महीने का राशन देने (CG Ration Distribution) का निर्णय लिया था। लेकिन सीमित समय और भीड़भाड़ के कारण बड़ी संख्या में कार्डधारी अपने हिस्से का राशन लेने नहीं पहुंच सके। राशन वितरण की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून को खत्म हो गई थी, जिसके बाद कई स्थानों से चावल न मिलने की शिकायतें सरकार तक पहुंचीं।

[caption id="attachment_850764" align="alignnone" width="1098"]Chhattisgarh (CG) PDS Ration Distribution Update Chhattisgarh (CG) PDS Ration Distribution Update[/caption]

जिला प्रशासन ने बढ़ाई तारीख, आदेश जारी

इस मसले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार अब गरियाबंद जिले के सभी राशन दुकानों में 31 जुलाई तक तीन महीने का राशन प्राप्त (CG Ration Distribution) किया जा सकेगा। इससे उन कार्डधारकों को भी राहत मिलेगी जो व्यस्तता, स्वास्थ्य कारणों या अन्य वजहों से पहले राशन नहीं ले सके थे।

राज्य सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को सीधा लाभ होगा और फ्री राशन योजना का उद्देश्य सही मायनों में पूरा होगा। राशनकार्डधारकों से अपील की गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपने नजदीकी वितरण केंद्र से राशन प्राप्त कर लें और योजना का पूरा लाभ उठाएं। यह कदम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Cyber Fraud: 11 राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, छत्तीसगढ़ से UP तक फैला था साइबर फ्रॉड का नेटवर्क

ये भी पढ़ें:  CG Police Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बड़ा प्रशासनिक एक्शन, टीआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये है पूरा मामला

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article