राजनांदगांव में शिक्षिका को जिंदा जलाने की कोशिश: तीन आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की फांसी की मांग

Rajnandgaon Teacher Case: राजनांदगांव में शिक्षिका को जिंदा जलाने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की फांसी की मांग

Rajnandgaon Teacher Case

Rajnandgaon Teacher Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र (Dongargaon Police Station Area) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

एक प्राइवेट स्कूल (Private School) की शिक्षिका को दिनदहाड़े अगवा कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने (Burn Alive) की कोशिश की गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के शिकार लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज: जेब से नहीं खर्च करना पड़ेगा पैसा, मिलेगा 1.5 लाख तक कैश

सनकी आशिक ने दिया वारदात को अंजाम

घटना तीन दिन पहले की है। मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकर (Anoop Chandrakar) ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला का पहले अपहरण किया, फिर उसे ज़िंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है और उनके खिलाफ अपहरण, हत्या प्रयास, साजिश जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

पीड़िता और उसके गांव के दर्जनों ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर एसपी ऑफिस (SP Office) पहुंचे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने आरोपियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की। "हमारी बेटी को न्याय दो" के नारे लगाते हुए लोग थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए।

पुलिस पर उठे सवाल, ASP ने दिया बयान

घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि यदि पहले ही उचित कार्रवाई होती तो यह घटना रोकी जा सकती थी। एएसपी राहुलदेव शर्मा (ASP Rahuldev Sharma) ने इस संबंध में कहा कि आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाई गई हैं और उन्हें कड़ी सजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कई स्थानीय नेताओं ने इस वारदात की कड़ी निंदा करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को नजीर बनने वाली सजा मिलनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें: CG News: निगम, मंडल और आयोग की नियुक्तियों में संशोधन, केदारनाथ गुप्ता, शालिनी राजपूत और श्रीनिवास राव को नए दायित्व

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article