Rajnandgaon Cattle Smuggling: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले में अवैध पशु तस्करी (Illegal ) के मामले में लालबाग थाना पुलिस (Lalbag Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो पिकअप गाड़ियों को रोककर तलाशी ली, जिसमें छह भैंसें बरामद हुईं। जब्त की गई भैंसों की कुल कीमत करीब 13 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढे़ं: CM साय ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, तीन नए चेहरे हो सकते हैं शामिल!
मुखबिर से मिली थी सूचना, फरहद चौक पर चेकिंग प्वाइंट लगाया
लालबाग थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि दुर्ग (Durg) से नागपुर (Nagpur) की ओर अवैध रूप से मवेशी ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने फरहद चौक पर चेकिंग प्वाइंट (Checking Point) बनाया। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध गाड़ियों को रोका और तलाशी शुरू की।
पहली पिकअप वाहन बिना नंबर का था, जिसमें चार भैंसें पाई गईं, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख 15 हजार रुपये बताई गई। वहीं दूसरी गाड़ी, जिसका नंबर CG-04-NL-6724 है, से दो भैंसें जब्त हुईं, जिनकी कीमत 7 लाख 31 हजार रुपये आंकी गई। जब पुलिस ने आरोपियों से मवेशियों के कागजात मांगे तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
चार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया
मौके पर ही पुलिस ने दोनों गाड़ियां और भैंसों को कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना लालबाग में दो अलग-अलग अपराध क्रमांक 297/25 और 298/25 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (Chhattisgarh Agricultural Cattle Preservation Act 2004) के तहत मामला दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस की सख्ती से पशु तस्करों में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है। लालबाग थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे़ं: AICC ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बनाए पर्यवेक्षक: छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी, जानें कौन-कौन शामिल?