Rajanandgaon Police : आचार संहिता के बीच CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, MP से छत्तीसगढ़ लाई जा रही लाखों की अवैध शराब बरामद

Rajanandgaon Police Seizes Liquor: आचार संहिता लागू होने के बीच राजनांदगांव जिले की पुलिस ने शराब तस्करी रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है।

Rajanandgaon Police Seizes Liquor

Rajanandgaon Police Seizes Liquor: आगामी चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद राजनांदगांव जिले की पुलिस ने शराब तस्करी रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है।

डोंगरगढ़ अनुविभाग के बागनदी और डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है। इसमें गोभी की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की मात्रा भी शामिल है।

पत्तागोभी के बोरियों में छिपी थी शराब

Rajanandgaon Police

बागनदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 196 बोतल शराब जब्त की। यह शराब गोभी की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस (Rajanandgaon Police Seizes Liquor) ने वाहन से रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर 01 और ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की शराब जब्त की। कुल 147 बल्क लीटर शराब की अनुमानित कीमत 2,36,595 रुपये है।

यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ने देर रात चिरचारी में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका। पुलिस को देखकर चालक ट्रक को टक्कर मारकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उन्हें गोभी की बोरियों में छिपाकर रखी गई शराब की बोतलें मिलीं। 

डोंगरगढ़ में भी बरामद हुई शराब

उधर, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कुम्हड़ाटोला गांव के पास एक डीआई वाहन और एक कार से 405 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। इसमें गोवा अंग्रेजी व्हिस्की की 35 पेटियां और देशी शराब की 10 पेटियां शामिल थीं। शराब की कुल कीमत 23,06,250 रुपये आंकी गई है।

पुलिस (Rajanandgaon Police Seizes Liquor) को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर नाकाबंदी कर दोनों वाहनों को रोक लिया। वाहनों में शराब के अलावा 5 मोबाइल फोन भी पाए गए।

आचार संहिता के दौरान सख्ती

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता अवधि में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत जिले के विभिन्न इलाकों में चेकिंग व नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस ने क्या कहा?

बागनदी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक फरार हो गया है, लेकिन पुलिस उसे जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है। डोंगरगढ़ पुलिस ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। राजनांदगांव पुलिस की यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Rajnandgaon Police News: राजनांदगांव पुलिस ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, एक दिन में 20497 लोगों को किया जागरूक

Rajnandgaon Police News

Rajnandgaon Police News: यातायात, साइबर अपराध और नशे के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान ‘ऑपरेशन नवा बिहान’ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है। इस अभियान के तहत एक ही दिन में 20,497 लोगों को जागरूक किया गया तथा 7,623 लोगों.. पढ़ें पूरी खबर..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article