Swami Abhiramdas Allegations: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने एक स्वयंभू संत पर अपने बेटे को धर्म के नाम पर बरगलाकर सन्यास के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बोरियाखुर्द निवासी प्रमिला बाबुरिक ने कुशालपुर के रहने वाले अमनदत्त ठाकुर उर्फ स्वामी अभिरामदास पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला का आरोप है कि उक्त बाबा ने उसके छोटे बेटे प्रशांत बाबुरिक को भागवत कथा में भाग लेने के दौरान मानसिक रूप से प्रभावित किया और उसे सन्यास लेने के लिए प्रेरित किया। बाबा ने बेटे का नाम बदलकर ‘शेष नारायण वैष्णव भी रख दिया और उसे वृंदावन ले जाने की बात कही।
परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
प्रमिला का कहना है कि उन्होंने बेहद कठिनाई से अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया ताकि वह परिवार का सहारा बन सके, लेकिन बाबा ने उसके भविष्य को अंधकार में डाल दिया।
उन्होंने रायपुर एसएसपी (SSP) से शिकायत करते हुए चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करता और उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे अपने पूरे परिवार के साथ बाबा के घर के सामने आत्मदाह करेंगी।
बाबा पर तंत्र-मंत्र से डराने और मानसिक दबाव डालने का भी आरोप
महिला ने बाबा पर यह भी आरोप लगाया है कि वह तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को डराता है और मानसिक रूप से कमजोर कर देता है। इसी तरह वह भोले-भाले युवाओं को सन्यास लेने के लिए मजबूर करता है और वृंदावन के आश्रम में उन्हें नौकरों की तरह काम करने को मजबूर करता है।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की मांग की जा रही है और स्थानीय लोगों में इसे लेकर नाराजगी और चिंता दोनों देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिसकर्मियों के तबादले: कई TI, SI और ASI का हुआ ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?