Advertisment

CG Raipur Transfer News:आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफर शुरू, छत्तीसगढ़ में हुआ 12 SO और 17 ASO का तबादला, देखें लिस्ट

CG Raipur Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने आचार संहिता समाप्त होते ही अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय स्तर पर कार्यरत 12 अनुभाग अधिकारियों (SO) और 17 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले का आदेश जारी किया है।

author-image
Shashank Kumar
TRANSFER NEWS

CG Raipur Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने आचार संहिता समाप्त होते ही अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय स्तर पर कार्यरत 12 अनुभाग अधिकारियों (SO) और 17 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले का आदेश जारी किया है। यह तबादला आदेश राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है।  

Advertisment

जीएडी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों को नए पदों पर नियुक्त किया गया है। इन तबादलों में कुछ अधिकारियों को उनके मौजूदा विभाग में ही यथावत रखा गया है, जबकि कुछ को नए विभागों में भेजा गया है।  

CG Raipur Transfer

12 अनुभाग अधिकारियों (SO) की सूची  

  1. लोकनाथ ठाकुर - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से यथावत।  
  2. महेन्द्र कुमार माण्डले - धार्मिक न्यास धर्मस्व विभाग से यथावत।  
  3. वसंत कुमार वैष्णव - वाणिज्यक कर विभाग से वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग।  
  4. हेमन्त कुमार काम्बलकर - साप्रवि-7 से यथावत।  
  5. सुनील अनंत बापट - साप्रवि पूल से स्कूल शिक्षा विभाग।  
  6. सतीश सिंह राजपूत - साप्रवि-1 से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग।  
  7. नीरज शर्मा - साप्रवि-7 से साप्रवि-13।  
  8. वीरेन्द्र कुमार - वित्त विभाग से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग।  
  9. प्रगति जोशी - संस्कृति विभाग से साप्रवि-1।  
  10. सुनीता गौतम - परिवहन विभाग से संस्कृति विभाग।  
  11. शिव कुमार गोंड़ - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग।  
  12. अश्वनी भतपहरी - साप्रवि-5 से परिवहन विभाग।  

ये भी पढ़ें: रायपुर ऑटो एक्सपो में बना नया रिकार्ड: एक महीने में बिके करीब 30 हजार वाहन, तो RTO टैक्स कलेक्शन से मिले करोड़ों रुपए

Advertisment

17 सहायक अनुभाग अधिकारियों (ASO) के तबादले

सहायक अनुभाग अधिकारियों की सूची भी जारी की गई है, जिसमें विभिन्न विभागों में कार्यरत ASO को नए पदों पर नियुक्त किया गया है। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करना है।  

इसके अलावा, जीएडी ने यह सुनिश्चित किया है कि तबादले की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी अधिकारियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर उचित पदों पर नियुक्त किया जाए।  

राज्य सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। साथ ही, यह कदम अधिकारियों के बीच कार्य के प्रति जवाबदेही और पारदर्शिता को बढ़ावा देगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh High Court: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सिम्स की मॉनिटरिंग जारी रखने का किया फैसला, चीफ जस्टिस ने दिए ये निर्देश

General Administration Department CG Raipur Transfer News SO ASO Transfer List Chhattisgarh Posting News GAD Transfer Orders Raipur Administrative Changes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें