छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर: रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Raipur Train Route List - राजस्थान के कोटा स्टेशन पर ट्रेनों की बढ़ती संख्या के कारण प्लेटफॉर्म लगतार व्यस्त रहते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए रायपुर से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है

CG Raipur Train Routes Updated

CG Raipur Train Routes Updated

CG Raipur Train Routes Updated: राजस्थान के कोटा स्टेशन पर ट्रेनों की बढ़ती संख्या के कारण प्लेटफॉर्म लगतार व्यस्त रहते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए रायपुर से गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

अब ये ट्रेनें गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलाइन के रास्ते से होकर गुजरेंगे और कोटा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। ऐसे में कोटा स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को तीन किलोमीटर पहले सोगरिया स्टेशन पर ही उतरना होगा।

इससे रायपुर से अलग-अलग रुट्स पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों पर होगा असर

ट्रेन नंबर 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस हर मंगलवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस हर सोमवार को रात 1:15 पर आएगी. 10 मिनट रुक कर 1:25 पर रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस हर सोमवार को सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 18 213 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस हर रविवार सुबह 10:25 पर आएगी और 10:35 पर रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: UPPSC News: 15,648 कैंडिडेट्स के लिए टेंशन वाली खबर! 22 दिसंबर को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, DM ने क्या दिए निर्देश

2 सेकंड में ट्रेन टिकट करें बुक 

भारतीय रेलवे (Indian Railway) नई ट्रेनों के ऑपरेशन के साथ ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking), पीएनआर (PNR) की तत्काल जानकारी, ट्रेन की स्थिति (Train Position) और उसके गंतव्य के बीच आने वाले स्टेशनों की जानकारी के लिए सुपर एप लॉन्च (Railway Super App) करने की तैयारी कर ली है।

इस एप के माध्यम से सामान्य टिकट (General Ticket) हो या फिर तत्काल टिकट (Tatkal Train ticket) सिर्फ 2 सेकेंड में बुक हो जाएगी।

यात्रियों  की सभी सुविधाएं इस एप पर उपलब्ध होंगी

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बुलेट ट्रेन के साथ सुपर एप भी तैयार कर रही है। इसमें रेलयात्रियों को टिकट बुक करने, PNR चेक करने, ट्रेनों को ट्रैक करने सहित रेलवे से संबंधित तमाम सुविधाएं इस पर आसानी से उपलब्ध होंगी। यात्रियों को जो भी सुविधाएं चाहिए वह इस एप पर उपलब्ध होंगी।

जनरल टिकट बुकिंग की सुविधा दे सकता है

सभी जानते हैं कि सामान्य टिकट को लेकर उतनी दिक्कत नहीं आती है, लेकिन बात जब तत्काल टिकट की हो तो मामला अटक जाता है। इसके अलावा रेलवे एप में जनरल रेल टिकट बुक करने की सुविधा दे सकता है।

इसके लिए जीपीएस नेटवर्क(GPS Natwork) के माध्यम से स्टेशन से दूरी तय की जा सकती है। यह एप सभी यात्रियों के लिए वन स्टॉप विंडो (One Stop Window) बनने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  कुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन: छत्‍तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए चलेगी तीन स्‍पेशल ट्रेन, लिस्‍ट देख जल्‍दी बुक कराएं टिकट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article