Raipur Tomar Brothers Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में अपराध के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर (History-Sheeter) वीरेंद्र तोमर (Virendra Tomar) की पत्नी शुभ्रा तोमर (Shubhra Tomar) को गिरफ्तार कर लिया। उन पर संगठित अपराध (Organized Crime) से जुड़ी धाराओं के तहत पुरानी बस्ती थाना (Purani Basti Police Station) में मामला दर्ज है।
तोमर ब्रदर्स पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले
वीरेंद्र और उनके भाई रोहित तोमर (Rohit Tomar) के खिलाफ कर्जा एक्ट (Money Lending Act), ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) और गैंग बनाकर अपराध करने जैसे तीन से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों भाई इस समय फरार हैं। पुलिस को गुरुवार को मीडिया कर्मी के साथ दुर्व्यवहार (Misbehaviour with Journalist) की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई को और तेज कर दिया गया।
ADSP संदीप मित्तल ने दी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल (Sandeep Mittal) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ पहले से अपराध दर्ज थे। आज मीडिया प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार की खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत उनके ठिकानों पर छापा मारा और इस दौरान शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम लगातार कर रही है दबिश, गिरफ्तारी जल्द
तोमर ब्रदर्स की गिरफ्तारी के लिए पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन (CSP Rajesh Dewangan) के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा। शुभ्रा तोमर की गिरफ्तारी से यह भी संकेत मिलते हैं कि अब पुलिस उनके नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में आक्रामक कार्रवाई कर रही है।
संगठित अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश
इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि रायपुर पुलिस शहर में संगठित अपराध को लेकर पूरी तरह सतर्क है। बीते कुछ महीनों से शहर में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जो सख्ती दिखाई गई है, वह इस मामले में भी नजर आ रही है। शुभ्रा तोमर की गिरफ्तारी इस दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले: रायपुर और बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट