Raipur News: साय सरकार ने 8 साल से अधूरे स्काई वॉक प्रोजेक्ट को दी नई जान, पुराने डिजाइन पर फिर से शुरू होगा निर्माण

Raipur Skywalk Project: साय सरकार ने रायपुर में 8 साल से अधूरे स्काई वॉक प्रोजेक्ट को दी नई जान, पुराने डिजाइन पर फिर से शुरू होगा निर्माण

Raipur Skywalk Project

Raipur Skywalk Project: राजधानी रायपुर (Raipur) में पिछले आठ वर्षों से अधूरा पड़ा और विवादों में घिरा स्काई वॉक प्रोजेक्ट (Skywalk Project) अब फिर से गति पकड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस अधूरे काम को पूरा करने का फैसला लिया है।

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस प्रोजेक्ट के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है और नया ठेका भी जारी कर दिया गया है।

कंपनी को 37.75 करोड़ रुपये में मिला ठेका

विवादस्पद स्काई वॉक का आखिरकार फाइनल हुआ ठेका

वर्षों से खड़े अधूरे ढांचे को अब पी.एस.ए.ए. कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. रायपुर (PSAA Construction Pvt. Ltd. Raipur) पूरा करेगी। इस कंपनी ने ₹31.41 करोड़ की अनुमानित लागत से करीब 20.17% अधिक, यानी ₹37,75,70,682 की दर से निविदा भरी थी, जिसे शासन ने स्वीकृति दे दी है।

काम पुराने डिजाइन के मुताबिक ही होगा पूरा

वित्तीय मंजूरी के साथ-साथ सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि कार्य पूर्व स्वीकृत ड्राइंग और डिजाइन के अनुसार ही प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

  • सभी नॉन एसओआर मदों (Non-SOR Items) की दरों का विश्लेषण कर मंजूरी ली जाएगी।

  • कार्य अनुबंधित समय सीमा में पूरा करना होगा और गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाएगा।

  • यह प्रोजेक्ट सबलेट नहीं किया जा सकेगा और न ही पावर ऑफ अटॉर्नी दी जा सकेगी।

  • सारा काम तय बजट सीमा (Budget Limit) के भीतर ही किया जाएगा।

रमन सरकार में मिली थी मंजूरी

इस प्रोजेक्ट को सबसे पहले साल 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) के कार्यकाल में मंजूरी मिली थी। लेकिन साल 2019 में कांग्रेस सरकार के आने के बाद इसे रोक दिया गया। उस समय तक लगभग 70% काम पूरा हो चुका था। इसके बाद सुझाव समिति बनी, जिसने पांच वर्षों में केवल चर्चाएं कीं, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।

इस बीच नगर निगम ने स्काई वॉक के पिलर पर वर्टिकल गार्डन (Vertical Garden) लगाया, पेंटिंग करवाई, लेकिन ढांचा कमजोर होता चला गया। अब साय सरकार के निर्णय से उम्मीद है कि राजधानी को जल्द ही उसका बहुप्रतीक्षित स्काई वॉक मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को साय सरकार ने दी बड़ी राहत: महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article