हाइलाइट्स
- श्री शिवम शोरूम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा
- शोरूम के कर्मचारी राजेश टंडन सहित चार आरोपी गिरफ्तार
- 16.89 लाख रुपये नकद, मोबाइल, कार और बाइक बरामद
Raipur Shree Shivam Showroom Theft: रायपुर के पंडरी क्षेत्र में स्थित नामचीन श्री शिवम शोरूम (Shree Shivam Showroom) में 31 मार्च की रात हुई लाखों रुपये की चोरी (Cash Theft) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस चोरी की योजना किसी बाहरी चोर ने नहीं, बल्कि शोरूम में काम करने वाले राजेश टंडन (Rajesh Tandon) ने ही अपने मामा और दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी।
शोरूम के काउंटर में रखे लाखों रुपये हो गए थे चोरी
शोरूम के संचालक संजय राठी (Sanjay Rathi) ने 1 अप्रैल को सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शोरूम के काउंटर में रखे लाखों रुपये चोरी हो गए हैं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा (IG Amresh Mishra) और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह (SSP Dr. Lal Umed Singh) के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (Anti Crime and Cyber Unit) तथा सिविल लाइन थाना की टीम ने मिलकर जांच की
पुलिस ने राजेश टंडन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की
सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और तकनीकी जांच से पुलिस को शक हुआ कि चोरी में अंदरूनी व्यक्ति शामिल हो सकता है। संदेह के आधार पर जब राजेश टंडन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरा सच कबूल कर लिया।
उसने बताया कि पैसे चुराकर ऊपर से रस्सी के सहारे उतरते समय वह गिर गया था और उसके पैर में चोट आ गई थी।
16.89 लाख रुपये नकद, मोबाइल, कार और बाइक बरामद
पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से ₹16.89 लाख नकद, चार मोबाइल फोन (Mobile Phones), दो कार (Cars), एक एक्टिवा (Activa Scooter) और एक पल्सर बाइक (Pulsar Bike) बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नक्सलवाद पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान: कहा- पहले संवाद, लेकिन जरूरत पड़ने पर सख्ती भी जरूरी, रामायण का दिया उदाहरण
यह भी पढ़ें: बिलासपुर धर्मांतरण विवाद: सरकंडा थाने में हिंदू संगठनों का हंगामा, पुलिस ने पास्टर को हिरासत में लिया