CG Rice Millers IT Raid: राइस मिलर्स के ठिकानों पर IT की Raid, मिले 1000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के सबूत

Chhattisgarh Raipur Income Tax Raid Update; छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में आयकर विभाग की टीमों ने चावल मिलों, निर्यात कमीशन एजेंट्स और राइस मिलर्स के कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की है।

CG Rice Millers IT Raid

CG Rice Millers IT Raid

CG Rice Millers IT Raid: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में आयकर विभाग की टीमों ने चावल मिलों, निर्यात कमीशन एजेंट्स और राइस मिलर्स के कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में करीब 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले हैं। आयकर विभाग की टीमों ने नकदी, जेवरात और अनियमितताओं से जुड़े कई दस्तावेजों को जब्त किया है।

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के 25 कारोबारी और आवासीय परिसरों में हुई इस कार्रवाई के बाद आयकर टीमें शनिवार देर रात मुख्यालय लौट गईं। राजधानी रायपुर के एक कार्यालय और एक आवासीय परिसर में सत्यम बालाजी समूह के संचालकों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि नकदी में लेनदेन के साथ-साथ लेखा रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी की गई थी। इसके अलावा, कच्चे लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

अब आयकर विभाग की टीमें जब्त किए गए दस्तावेजों की गहन जांच करेगी और एक विस्तृत मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट में चावल मिल संचालकों, कमीशन एजेंट्स और चावल दलालों से जुड़ी अनियमितताओं का विवरण शामिल होगा।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बुधवार को रायपुर, राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, तिल्दा (छत्तीसगढ़), गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्र प्रदेश) सहित 25 स्थानों पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया था।

इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की करीब 100 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मामले में अब और गहन जांच की जाएगी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है।

क्या है मामला

29 जनवरी से टीम कर रही राइस मिलर्स के ठिकानों पर जांच

(Chhattisgarh IT Raid) छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग (CG IT Red Rice Millers) की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। आईटी की टीम में करीब 100 सदस्‍य शामिल हैं। टीम ने रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में छापा मारा है। इन शहरों में राइस मिलर्स के अलावा अन्‍य व्‍यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम की कार्रवाई रामसागरपारा, राजीव नगर, राठौर चौक, जवाहर मार्केट में चल रही है। टीम ने यहां 29 जनवरी 2025 को छापा मारा है। तभी से कार्रवाई चल रही है।

100 से ज्‍यादा अधिकारियों की टीम कर रही जांच

आयकर विभाग की टीम ने रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई (Chhattisgarh IT Raid) और बिलासपुर में छापा मारा है। जहां राइस मिलर (CG IT Red Rice Millers) समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। जहां विभाग की 100 अधिकारियों कर्मचारियों की टीम अलग-अलग ग्रुप में पहुंची है। टीम सभी ठिकानों पर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है

टैक्‍स चोरी की आशंका पर दबिश

आयकर विभाग की टीम ने जिन कारोबारियों (Chhattisgarh IT Raid) के ठिकानों (CG IT Red Rice Millers) पर दबिश दी है। उन व्‍यापारियों के द्वारा टैक्‍स चोरी की गई है। ऐसी आशंका आईटी के द्वारा जताई जा रही है। इसी के चलते टीम ने प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर जांच शुरू की है। हालांकि अभी तक कुछ बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है। टीम घर के अंदर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- CG Nagriya Nikay Chunav: राजनीतिक दलों की जंग तेज, रायपुर में कांग्रेस मजबूत, दुर्ग और राजनांदगांव में भाजपा का दबदबा

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव का एक्शन: बच्चों को पढ़ाने पहुंचे स्कूल, इस बात से नाराज होकर हेडमास्टर समेत दो को किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article