Sachin Tendulkar Holi 2025: क्रिकेट जगत (Cricket World) में इस बार होली (Holi) की धूम देखने को मिली। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रायपुर में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को रंगों में सराबोर कर दिया।
लेकिन बाद में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने सचिन को ही रंग और पानी से भिगो दिया। वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नेताओं की होली: रंगों में डूबा प्रदेश, सीएम साय से लेकर भूपेश बघेल तक… ऐसे मनाई होली
युवराज सिंह को सचिन ने रंगों से सराबोर किया
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हाथ में पिचकारी लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के कमरे में घुसते दिख रहे हैं। युवराज को कुछ समझ आता, इससे पहले ही सचिन ने उन पर रंगों की बौछार कर दी।
Holi fun with my @imlt20official teammates, from blue jerseys to colourful moments, this is how we say, “Happy Holi!” 💙 pic.twitter.com/uhYBZvptVT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2025
रायुडू भी बने सचिन की होली का शिकार
सचिन सिर्फ युवराज तक ही नहीं रुके, बल्कि अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को भी रंग में रंग दिया। रायुडू कुछ सोच पाते, इससे पहले ही मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster) ने उन पर रंग डाल दिया।
युसूफ पठान ने लिया बदला!
सवाल ये था कि जो सबको रंग रहा था, वो खुद कैसे बचता? युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने सचिन को पकड़ लिया और बाल्टी भर पानी डाल दिया। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने भी सचिन को पूरी तरह रंग दिया।