रायपुर-राजिम मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: हादसे में दो चालकों की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

CG Accident News: रायपुर-राजिम मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में दो चालकों की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

CG Accident News

CG Accident News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) जिले के अभनपुर (Abhanpur) इलाके में सोमवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा रायपुर-राजिम (Raipur-Rajim) मुख्य मार्ग पर कुर्रा गांव (Kurra Village) के पास हुआ।

हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 23 आबकारी अधिकारियों ने EOW की विशेष अदालत में लगाई अग्रिम जमानत, नोटिस के बाद भी नहीं हुए हाजिर 

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करने की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि एक बाइक में दो लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक में तीन लोग बैठे थे। दोनों बाइकों के चालकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को रायपुर किया गया रेफर

हादसे की खबर मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस (Gobara Nawapara Police) तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया है।

शव रखे गए चीरघर में

दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोबरा नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Gobara Nawapara Community Health Center) के चीरघर में रखा गया है। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त में जुटी है ताकि परिजनों को जल्द सूचना दी जा सके।

यह भी पढ़ें: रायपुर से अयोध्या के लिए कल रवाना होगी स्पेशल ट्रेन: CM साय दिखाएंगे हरी झंडी, अब तक हजारों श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article