Raipur Thana Suicide Attempt: थाने पहुंचे युवक से पुलिस ने पूछा क्‍या काम है? उसने कहा-मरना चाहता हूं और काट लिया गला..

Raipur Thana Suicide Attempt: रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौदहापारा थाने के अंदर एक युवक ने अचानक ब्लेड से खुद का गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सतर्कता से युवक की जान बच गई और उसे तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया।

Raipur Thana Suicide Attempt

Raipur Thana Suicide Attempt

Raipur Thana Suicide Attempt: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौदहापारा थाने के अंदर एक युवक ने अचानक ब्लेड से खुद का गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों (Raipur Thana Suicide Attempt) की सतर्कता से युवक की जान बच गई और उसे तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह घटना 29 मई की शाम करीब 8 बजे की बताई जा रही है। 25 वर्षीय सूरज नाथ जोगी, जो कुशालपुर इलाके का निवासी है, मौदहापारा थाने में अचानक दाखिल हुआ। पुलिस कर्मियों के पूछने पर कि वह क्यों आया है, उसने जवाब दिया- मुझे मरना है। इसके कुछ ही पल बाद उसने अपने हाथ में छिपाया हुआ ब्लेड निकालकर खुद के गले पर वार कर लिया।

CG Raipur Thana Suicide Attempt

CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

थाने के अंदर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी (Raipur Thana Suicide Attempt) कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक थाने में दाखिल होता है, बातचीत करता है और फिर अचानक ब्लेड से आत्मघाती कदम उठा लेता है। जैसे ही खून बहने लगता है, पुलिस कर्मी तुरंत हरकत में आते हैं और उसे अस्पताल ले जाते हैं।

Raipur Thana Suicide Attempt Case

पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

पुलिस पूछताछ में युवक के भाई ने बताया कि सूरज नाथ (Raipur Thana Suicide Attempt) जोगी नशे का आदी है और इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। परिजनों ने कई बार उसकी नौकरी भी लगवाई, लेकिन वह हर बार किसी न किसी विवाद में नौकरी छोड़ देता था। युवक अविवाहित है और मानसिक रूप से परेशान रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: CG korea Snake Bite: कोरिया में सोते वक्‍त मासूम भाइयों को सांप ने काटा, दोनों की मौत, सदमे में मां की हालत गंभीर 

अस्पताल में भर्ती, हालत अब खतरे से बाहर

मौदहापारा थाना प्रभारी और पुलिस टीम की तत्परता से युवक की जान बचाई जा सकी। उसे तुरंत मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Waqf Board Notice: रायपुर में वक्‍फ बोर्ड की 500 करोड़ की संपत्ति पर अवैध कब्‍जा, 40 कारोबारियों को आखिरी नोटिस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article