Advertisment

Raipur New Year Celebration Update: रात 10 बजे तक ही बजेगा डीजे, 1 बजे  तक ही शराब परोस सकेंगे बार-क्लब संचालक

Chhattisgarh Raipur Police New Year Party 2025 Celebration Guideline Update; रात 10 बजे तक ही तेज आवाज में डीजे बज सकेंगे। इतना ही नहीं होटल, रेस्‍टोरेंट और क्‍लबों में शराब प्रेमियों को रात 1 बजे तक ही शराब मिल सकेगी। इसके बाद यदि कहीं नियमों का उल्‍लंघन करते पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई होगी।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur New Year Celebration Update

Raipur New Year Celebration Update

Raipur New Year Celebration Update: साल 2024 की विदाई और 2025 का स्‍वागत। नए साल के स्‍वागत में जश्‍न मनाने के लिए जहां युवा और हर वर्ग के लोग तैयारी कर रहे हैं। वहीं छत्‍तीसगढ़ में पुलिस भी अपनी तैयारी कर रही है। राजधानी रायपुर (Raipur New Year Celebration Update) नए साल को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार अब रात 10 बजे तक ही तेज आवाज में डीजे बज सकेंगे। इतना ही नहीं होटल, रेस्‍टोरेंट और क्‍लबों में शराब प्रेमियों को रात 1 बजे तक ही शराब मिल सकेगी। इसके बाद यदि कहीं नियमों का उल्‍लंघन करते पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई होगी।

Advertisment

रात 10 बजे तक तेज आवाज में बजेंगे डीजे

Raipur DJ Ben

नए साल के जश्‍न की तैयारी को लेकर पुलिस की तैयारी कर रही है। इसको लेकर एसएसपी (Raipur New Year Celebration Update) ने बैठक आयोजित की गई। बैठक में होटल, रेस्टोरेंट और क्लब संचालक मौजूद थे। इस दौरान संचालकों को जानकारी दी गई कि रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे नहीं बजा सकेंगे। इसके बाद भी यद‍ि डीजे बजाया जाता है तो उसकी आवाज बाहर नहीं जाना चाहिए।

रात 10 बजे के बाद यदि आसपास के लोगों को तेज आवाज के डीजे साउंड से दिक्‍कत हुई तो संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि मध्‍यम आवाज जो कि कमरे के बाहर न जाए, उस स्‍तर पर डीजे बजाया जा सकता है, ब शर्त यह है कि किसी को कोई तकलीफ न हो। मध्‍यम आवाज में डीजे रात एक बजे तक बिना किसी को तकलीफ दिए बजा सकेंगे।

रात 1 बजे तक शराब पिलाने की इजाजत

बैठक में होटल, रेस्‍टोरेंट (Raipur New Year Celebration Update) और क्‍लब संचालकों ने रात में शराब पिलाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान रात एक बजे तक जिन क्‍लब, होटल्‍स को अनुमति हैं, वे रात एक बजे तक शराब प्रेमियों को शराब परोस सकेंगे। इससे ज्‍यादा समय होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले होटल्‍स, रेस्‍टोरेंट और क्‍लब के संचालकों ने आबकारी विभाग में देर रात तक शराब परोसने की अनुमति के लिए आवेदन भी किया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: तुला वालों को संपत्ति क्रय में रखनी होगी सावधानी, मकर को मिल सकता है कीमती गिफ्ट

नए साल पर राजधानी में अलर्ट रहेगी पुलिस

नए साल के जश्‍न में काई खलल न हो, किसी तरह की अनहोनी (Raipur New Year Celebration Update) न हो, इसके लिए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। राजधानी में पिछले कुछ महीनों की बात करें तो क्राइम रेट बढ़ा है, ऐसे में अब पुलिस नए साल पर कोई बड़ी घटना को होने नहीं देना चाहती है। इसके लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है। इसके लिए राजधानी में 20 जगह चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसी के साथ ही सभी जगहों पर CCTV से निगरानी की जाएगी। राजधानी के चौक-चौराहों पर ITMS कैमरों से नजर रखी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में दो दिन ओले और बारिश, आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना; रहेंगे बादल

Advertisment
raipur police New Year 2025 Raipur New Year Celebration Update raipur Police Guidelines raipur hotel raipur restaurant New Year Party Guideline New Year Party 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें