Raipur CISF Jawan Loot: राजधानी रायपुर (Raipur) के माना (Mana) इलाके में ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ (CISF) जवान से लूट की घटना को पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी (Scooty), वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (Motorcycle) और चाकू (Knife) जब्त किया है।
यह घटना 29 अगस्त की सुबह हुई थी। जवान जी. शांता (G. Shanta) अपनी स्कूटी क्रमांक CG 04 MC 7059 से ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जैसे ही वह वीआईपी रेस्टोरेंट (VIP Restaurant) के पास पहुंचे, तभी तीन नकाबपोश युवकों ने उनकी स्कूटी रोक ली। आरोपियों ने चाकू दिखाकर डराया और विरोध करने पर जवान को धक्का देकर स्कूटी लूटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों का आंदोलन जारी: BJP सांसद ने किया समर्थन, नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग
पुलिस की सक्रियता से आरोपी चढ़े हत्थे
घटना के बाद थाना माना में धारा 309(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (Dr. Lal Umed Singh) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एएसपी (नया रायपुर) विवेक शुक्ला (Vivek Shukla), एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल (Sandeep Mittal), सीएसपी लम्बोदर पटेल (Lambodar Patel) और डीएसपी (क्राइम) संजय सिंह (Sanjay Singh) के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (Anti Crime & Cyber Unit) तथा थाना माना की संयुक्त टीम बनाई गई।
टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, गवाहों से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने विशाल तांडी (Vishal Tandi) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों गुलशन मन्नाडे (Gulshan Mannade) और यू. गोविन्द (U. Govind) के साथ मिलकर लूट की वारदात करना कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान यू. गोविन्द (25 वर्ष), गुलशन कुमार मन्नाडे (25 वर्ष) और विशाल तांडी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों ही थाना माना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू जब्त किया है।