Raipur Police Car Seized: रायपुर में चेकिंग (Checking) के दौरान आमानाका पुलिस (Amanaka Police) ने एक इनोवा कार (Innova Car) से 4.52 करोड़ रुपये (4.52 Crore Rupees) बरामद किए। कार में एक गुप्त चेंबर (Secret Chamber) पाया गया, जिसमें 2.85 करोड़ रुपये (2.85 Crore Rupees) छिपाए गए थे।
इससे पहले इसी कार से 1.67 करोड़ रुपये (1.67 Crore Rupees) जब्त हुए थे। पुलिस ने दो आरोपियों (Two Accused) को गिरफ्तार कर आयकर विभाग (Income Tax Department) को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में किसान ने की आत्महत्या की कोशिश: कलेक्टर ने किया तहसीलदार का तबादला, न्याय नहीं मिलने से आहत था किसान
चेकिंग के दौरान इनोवा से बरामद हुए करोड़ों रुपये
बुधवार को रूटीन चेकिंग (Routine Checking) के दौरान रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने एक इनोवा कार (Innova Car) को रोका। पहली बार जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन पुलिस को शक हुआ।
बारीकी से जांच करने पर कार में एक गुप्त चेंबर (Secret Chamber) मिला। इसमें 500-500 (500 Rupees Notes) और 2000-2000 (2000 Rupees Notes) के बंडल थे। इससे पहले कार के पहले चेंबर से 1.67 करोड़ रुपये (1.67 Crore Rupees) मिल चुके थे।
मोबाइल मैसेज में मिला ‘4.52 किलोग्राम’ का कोडवर्ड
गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल (Mobile) में ‘4.52 किलोग्राम’ (4.52 Kilogram) लिखा मिला, जो 4.52 करोड़ रुपये (4.52 Crore Rupees) का कोडवर्ड (Codeword) निकला।
दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले
गिरफ्तार आरोपियों (Accused) की पहचान श्रीकांत सिंह (Shrikant Singh) और विनोद कुशवाहा (Vinod Kushwaha) के रूप में हुई। दोनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निवासी हैं।
हवाला या सट्टेबाजी से जुड़ी हो सकती है रकम
पुलिस को संदेह है कि यह रकम हवाला (Hawala) या सट्टे (Betting) से संबंधित हो सकती है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।