CG Industry Dialogue Program: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में आयोजित इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम में उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार “न्यूनतम प्रशासन-अधिकतम प्रोत्साहन” की नीति पर काम कर रही है, जिससे उद्यमियों को निवेश-अनुकूल माहौल और हर संभव सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने नई उद्योग नीति की तारीफ की
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई उद्योग नीति लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को अब तक 1 लाख 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत अनुमति, अनुमोदन और नवीनीकरण की प्रक्रियाओं को सरल बना रही है। रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित इंवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रमों के माध्यम से कई निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है।
“रैंप योजना” की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को बढ़ावा देने वाली “रैंप योजना” की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत नौ लाभार्थियों को 2.21 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की गई।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य संस्करण योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों को 55 लाख रुपये दिए गए। इसके साथ ही राज्य में निवेश करने वाले 16 निवेशकों को “इनविटेशन टू इन्वेस्ट” पत्र भी सौंपे गए।
प्रदेश सरकार नए औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर रही
प्रदेश सरकार नए औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर रही है, जिससे निवेशकों को अनुकूल वातावरण मिल सके। अब तक सात नए लघु औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जा चुकी है, जबकि चार बड़े औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना प्रक्रियाधीन है।
बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट के कारण सहायक इकाइयों के लिए 118 एकड़ भूमि में नया औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ निवेश के लिए आदर्श स्थल: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से भरपूर राज्य है। यह बिजली सरप्लस राज्य होने के साथ ही कनेक्टिविटी के मामले में भी देश के अन्य हिस्सों से बेहतर जुड़ा हुआ है। इन कारणों से प्रदेश निवेश के लिए एक आदर्श स्थल बन गया है।
आधुनिक और नवाचार आधारित उद्योगों को बढ़ावा
राज्य सरकार एआई, आईटी, डाटा सेंटर, रोबोटिक्स, फार्मास्युटिकल और रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में निवेश को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने सेमीकंडक्टर, डाटा सेंटर और एआई-आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए मिले प्रस्तावों पर खुशी जताई।
छत्तीसगढ़ की वित्तीय प्रगति
प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी 20 गुना बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। राज्य के बजट का आकार भी बढ़ा है, और सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।