छत्‍तीसगढ़ की आईएएस कोचिंग में ठगी: रायपुर कौटिल्‍य एकेडमी डायरेक्‍टर पत्‍नी के साथ फरार, छात्रों से 18 लाख ठगे

Chhattisgarh Raipur (UPSC PSC) IAS Coaching Kautilya Academy Director Fraud Case Update; छत्‍तीसगढ़ में UPSC-PSC  कोचिंग के नाम पर छात्रों से 18 लाख रुपए की ठगी हुई है

Raipur IAS Coaching Fraud। Raipur Kautilya-Academy

Raipur IAS Coaching Fraud

Raipur IAS Coaching Fraud: छत्‍तीसगढ़ में UPSC-PSC कोचिंग के नाम पर छात्रों से 18 लाख की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के  कौटिल्य एकेडमी ब्रांच डायरेक्टर और उनकी पत्नी ने छात्रों से 18 लाख रुपए लिए थे। इस एवज में छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कराने का अनुबंध किया गया था, लेकिन अब दोनों ही पैसे लेकर गाय हैं।

रायपुर कौटिल्‍य एकेडमी ब्रांच के द्वारा यहां के स्‍टाफ फैकल्‍टी (Raipur IAS Coaching Fraud) को जो चेक दिए थे वे भी बाउंस हो चुके हैं। शिकायत के बाद इस पूरे मामले को लेकर सरस्‍वती नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि पहले डायरेक्‍टर ने कोचिंग की शिफ्टिंग को लेकर क्‍लासेस बंद होने का हवाला दिया। इसके बाद छात्रों के फोन उठाना ही बंद कर दिए। इसके बाद छात्रों ने शिकायत की।

छात्रों से तैयारी के नाम पर 18 लाख लिए

पीड़ित छात्रों ने जानकारी दी कि डायरेक्टर (Raipur IAS Coaching Fraud) पवन टांडेश्वर और उनकी पत्नी रूबी मजूमदार रायपुर में कौटिल्‍य एकेडमी का संचालन करते हैं। उन्‍होंने UPSC-CGPSC की तैयारी कराने यह एकेडमी रायपुर के जीई रोड अनुपम गार्डन के सामने कोचिंग ओपन की थी। जहां एकेडमी ने डेढ़ दर्जन छात्रों से 18 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद डायरेक्‍टर के द्वारा कोचिंग शिफ्टिंग का हवाला देकर क्लासेस बंद कर दी। इसके कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी रायपुर से फरार हैं।

अक्‍टूबर में चालू होना थी क्‍लासेस

प्रतियोगी छात्रों के पेरेंट्स ने जानकारी दी कि अचानक क्लासेस (Raipur IAS Coaching Fraud) बंद होने से कौटिल्य अकादमी रायपुर शाखा डायरेक्टर पवन टांडेश्वर से शिकायत की। इस पर पवन ने कोचिंग दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की बात कही। साथ ही अक्‍टूबर में दूसरी जगह क्‍लासेस शुरू करने की बात कही। अक्‍टूबर बीतने के बाद भी रिस्टार्ट नहीं हो सकी। इतना ही नहीं पुरानी क्लास रूम की बिल्डिंग में भी ताला लटका हुआ मिला।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों से ठगी: लोन लेकर मुनाफा कमाने का लालच टीचरों को बुरा फंसाया, अब चुकाने होंगे लाखों रुपये

छात्रों के नंबर कर दिए ब्‍लॉक

छात्रों ने जब डायरेक्टर और उसकी पत्नी रुबी से संपर्क (Raipur IAS Coaching Fraud) किया तो उन्‍होंने कुछ हफ्ते तक छात्रों को बहाने बनाकर लटकाया। इसके बाद पति-पत्‍नी ने बच्‍चों के नंबर को ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया। इससे परेशान होकर छात्र सरस्वती नगर पुलिस थाना पहुंचे।

जहां थाने में शिकायत के बाद सरस्वती नगर थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति-पत्नी की तलाश की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही अरेस्‍ट कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की पदयात्रा: वेतन विसंगति के समाधान की मांग, संघर्ष मोर्चा का आज मंत्रालय तक पैदल मार्च

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article